Big Boss OTT 3: इस सीजन के तीसरे एपिसोड में पहला नॉमिनेशन शुरू हो गया। जिसमें घर के सदस्यों को एक एक करके किसी एक का नाम लेना था जिसे वो घर से बाहर करना चाहते है।

Big Boss OTT 3: घर के पहले नॉमिनेशन टास्क में सभी घरवालों के असली चेहरे सामने आने लगे। साथ ही घर का माहौल थोड़ा मस्ती भरा रहा। रैपर नाजी ने बताया कि उन्हें साइंस बहुत पसंद है। सना सुल्तान के साथ फिर से उनकी बातें शुरू हुईं और फिर बाकी के घरवाले भी इसमें शामिल हो गए। सना मकबूल के साथ भी लोगों की कहासुनी हुई।
Big Boss OTT 3 में हुआ पहला नॉमिनेशन टास्क
इसके बाद शुरू हुआ नॉमिनेशन टास्क, जिसके लिए सबसे पहले दीपक चौरसिया को कन्फेशन रूम में बुलाया गया। उन्होंने मुनिशा और सना सुल्तान को नॉमिनेट किया। ऐसे ही बाकी के घरवालों ने भी एक-एक करके अपने नाम बताए। इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम हैं सना सुल्तान, साई केतन राव, रणवीर और दीपक चौरसिया। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट था।

सना सुल्तान का बिग बॉस ने किया खुलासा
बिग बॉस ने अंत में बताया कि जब एक बाहर वाला (जनता की एजेंट) घर में मौजूद है तो वो घर वालों की क्यों सुनें। इसलिए बिग बॉस ने बिना सना सुल्तान के नाम का खुलासा किए हुए कहा कि वो उन्हीं लोगों को नॉमिनेट करेंगे, जिनको ‘बाहर वाले’ ने चुना है। लिहाजा बिग बॉस ने शिवानी और नीरज घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया, क्योंकि सना सुल्तान ने एक्टिविटी एरिया में इन्हीं दोनों को नॉमिनेट किया था।
- और पढ़े