Bigg Boss 17: लेटेस्ट जारी प्रोमो में घरवालों को टॉर्चर टास्क दिया जाता है। इस टास्क में घर को दो टीमों में बाँट दिया गया है। जानिए अंकिता विक्की टीम ने क्या की चालाकी।

Bigg Boss 17: टॉर्चर टास्क में टीम ए में मुनव्वर फारूखी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी को रखा जाता है। वहीं, टीम बी में अकिंता लोखंडे, उनके पति विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालविय का नाम शामिल है। टीम ए को पहले टास्क परफॉर्म करना होता है। जहां टीम बी अपनी सारी भड़ास निकालते हुए नजर आती है। अभिषेक और मन्नारा के चेहरे पर भर-भरकर लाल मिर्च डाली जाती है।
Bigg Boss में विक्की ने दिखाई चालाकी
जब बारी टीम बी की आती है, तो टास्क शुरू होने से पहले ही विक्की जैन घर में मौजूद सारी बाल्टियों को सेट की छत पर डाल देते हैं। मिर्च मसालों के पैकेट्स को छिपा देते हैं। ये सब देख मुनव्वर बाल्टी उतारने की कोशिश करता है और इसी बीच काफी झगड़ा हो जाता है। जिसके बाद बिग बॉस टीम बी की हरकत पर काफी नाराज नजर आते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि फिनाले के इतने करीब आकर ये नाइंसाफी होगी। जिसके बाद Bigg Boss टीम बी को सजा देने का हक टीम ए को दे देते हैं।

जानिए क्या होगा फैसला
टीम ए आपस में डिस्कस करती हैं। हालांकि वह क्या फैसला लेते हैं ये अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि टीम बी यानी अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालविया इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे। लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं किया गया है।
- और पढ़े
- Pregnancy में क्या खाने से होता है मां और बच्चे को नुकसान, जानिए पूरी डाइट लिस्ट
- Interview में फॉर्मल कपड़े पहनने से क्यों पड़ता है ज्यादा असर, जानिए पूरी डिटेल