Cannes 2024 भारतीयों के लिए काफी खास रहा। इन्फ्लुएंसर से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने इस बार रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया। साथ ही 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन अवॉर्ड फंक्शन में भारतीय मूवी ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का प्रीमियर किया गया।
Cannes 2024 में पायल कपाड़िया की फीचर फिल्म ने फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीत रिकॉर्ड बना दिया है। पायल कपाड़िया के डायरेक्शन की पहली मूवी ने तीस सालों में पहली भारतीय फिल्म के रूप में कांस में अपनी जगह बनाई है। बता दें कि किसी भारतीय फीमेल डायरेक्टर की ओर फेस्टिवल के मेन कंपटीशन में भाग लेने वाली पहली मूवी थी।
Cannes 2024 में ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट ने किया कमाल
पायल कपाड़िया की मूवी ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ का प्रीमियर 23 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल में कॉम्पिटिशन सेक्शन में किया गया था। फिल्म फेस्टिवल में 30 साल बाद किसी फिल्म का प्रीमियर किया गया। इस मूवी ने रिकॉर्ड बनाते हुए अवॉर्ड भी जीता। ऐसे में ये फिल्म कॉम्पिटिशन सेक्शन में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। आपको बता दें कि कांस में भारत की पिछली फिल्म 30 साल पहले नॉमिनेट हुई थी। इसके बाद अब ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने ये कारनामा कर दिखाया है।
ऑल वी इमेजिन एज लाइट के बारे में
ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतने वाली ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का डायरेक्शन पायल कपाड़िया ने किया है। फिल्म को कांस 2024 में Palme d’Or कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन ये खास सम्मान जीतने से चूक गई। लेकिन मूवी ने इस फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान हासिल कर बड़ा इतिहास रच दिया है। इस फिल्म की मेकिंग थॉमस हैकिम, रणबीर दास और जूलियन ग्रॉफ ने मिलकर किया है। आपको बता दें कि ‘ग्रांड प्रिक्स पाल्मे डी’ अवॉर्ड फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड है।
- और पढ़े
- Mehbooba Mufti ने जम्मू- कश्मीर में वोटिंग के दौरान पुलिस थाने के सामने दिया धरना, जानिए मामला
- ‘Bhaiyya Ji’ बॉक्स ऑफिस पर पड़ी फीकी, मनोज बाजपेयी की फिल्म की महज इतनी हुई कमाई
‘Bhaiyya Ji’ बॉक्स ऑफिस पर पड़ी फीकी, मनोज बाजपेयी की फिल्म की महज इतनी हुई कमाई