Vicky Kaushal की फिल्म ‘बैड न्यूज’ की रिलीज से पहले ही इस पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 27 सेकंड के किस सीन में बदलाव करने के लिए कहा है।
Vicky Kaushal तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। हालांकि, रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 27 सेकंड के किस सीन्स को हटाने की हिदायत दी है। ये सीन्स Vicky Kaushal और तृप्ति डिमरी के बीच तीन अलग-अलग किस सीन्स हैं। एक सीन 9 सेकंड का, दूसरा 10 सेकंड और तीसरा 8 सेकंड का सीन था।
Vicky Kaushal की फिल्म में हुआ बदलाव
सेंसर बोर्ड ने फिल्म बैड न्यूज से 27 सेकंड के इन किस सीन्स को काटने की बजाय इनमें बदलाव करने के लिए कहा है। अब यह देखना दिलचस्प है कि मेकर्स ने इन लिप-लॉक सीन्स को किस तरह से मॉडिफाई किया है। इसके अलावा बोर्ड ने फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर को बदलने और शराब विरोधी से जुड़े मैसेज के फॉन्ट का साइज बढ़ाने के लिए कहा है। इन बदलावों के बाद ही फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेशन मिला है। इसके बाद यह फिल्म पूरी 2 घंटे और 22 मिनट की बताई गई है।
‘बैड न्यूज’ के बारे में
फिल्म बैड न्यूज एक कॉमेडी-ड्रामा है। इसकी कहानी एक ऐसी प्रेग्नेंट महिला (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बच्चे के पिता की पहचान के बारे में कंफ्यूज होती है। फिल्म की कहानी तब और दिलचस्प हो जाती है जब डॉक्टर बताते हैं कि हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन नाम की एक दुर्लभ मेडिकल कंडिशन की वजह से विक्की कौशल और एमी विर्क दोनों ही बच्चे के पिता हो सकते हैं। इसमें एक महिला अलग-अलग शख्स से जुड़वा बच्चों के साथ प्रेग्नेंट हो जाती है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है ।
- और पढ़े
Armaan Malik पर लगा गंभीर आरोप, नाबालिक बच्ची को ड्रग्स देकर कई बार किया रेप, FIR की कॉपी वायरल