Credit Card Tips: त्योहारी सीजन अब पूरे शबाब पर है। नवरात्रि का त्योहार चल रहा है और दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है. इसलिए हर कोई अपने हिसाब से खरीदारी कर रहा है। कोई ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है तो कोई ऑफलाइन शॉपिंग कर रहा है।
वहीं कंपनी ने भारी डिस्काउंट भी दिया है. इन सबके बीच अगर आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, नहीं तो आप कर्ज में डूब जाएंगे। क्योंकि ऑनलाइन Credit Card पर ढेरों ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जिसके चक्कर में लोग खरीदारी के लिए प्रेरित होते हैं. फिर धोखाधड़ी भी होती है. इसलिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Credit Card लिमिट पर नजर रखें
कई बार हम बड़े डिस्काउंट के चक्कर में महंगी चीजें खरीद लेते हैं। हर Credit Card की एक तय सीमा होती है। त्योहारी सीजन के दौरान हममें से ज्यादातर लोग अपनी क्रेडिट कार्ड लिमिट का 70 से 80 फीसदी तक इस्तेमाल कर लेते हैं। जिससे आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर बुरा असर पड़ता है.. इसलिए जब भी आप Credit Card से शॉपिंग करना चाहें तो सबसे पहले एक बार अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट चेक कर लें। आम तौर पर, आपकी Credit Card सीमा का 30 प्रतिशत उपयोग करना वर्जित है।
Credit Card से कभी भी पुरस्कारों के लिए खरीदारी न करें
पुरस्कार अधिकतर त्योहारी सीज़न के दौरान दिए जाते हैं। इसलिए ज्यादातर लोग इनाम पाने के चक्कर में खरीदारी शुरू कर देते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. आपको ऑफर में कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले जांच कर लेनी चाहिए. अन्यथा इनाम लेने के चक्कर में आपको नुकसान हो सकता है.
Credit Card शुल्क की गणना
हर महीने क्रेडिट कार्ड का बिल आता है. यानी जब आप क्रेडिट कार्ड से कोई शॉपिंग करें तो सबसे पहले आपको खास तौर पर योजना बनानी चाहिए कि आप अगले महीने आने वाले बिल का भुगतान कैसे करेंगे. अन्यथा आपको क्रेडिट कार्ड बिल डिफॉल्ट पर अधिक ब्याज देना पड़ सकता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड से कोई भी शॉपिंग करने से पहले उस कार्ड की लिमिट, उस पर चल रहे ऑफर समेत सारी जानकारी हासिल कर लें… उसके बाद ही आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
शॉपिंग Credit Card के बारे में इन बातों को भी जानें
शॉपिंग Credit Card के फायदे की बात करें तो हर क्रेडिट कार्ड की तरफ इसमें भी यूजर्स को 50 दिनों का इंट्रेस्ट फ्री पीरियड मिलता है. बिल जेनरेट होने के बाद भी करीब तीन सप्ताह का समय पेमेंट के लिए मिलता है.
शॉपिंग क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स ज्यादा तेजी से बनते हैं. इसका डायरेक्ट मॉनिटरी बेनिफिट तो नहीं मिलता है, हालांकि, प्वाइंट्स रिडीम करवाया जा सकता है. इसकी मदद से आपकी अच्छी सेविंग होती हैं. हालांकि, शॉपिंग लिमिट में अपनी क्षमता के अनुसार ही करें.
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों का बड़े-बड़े ब्रांड से करार होता है. ऐसे में उन ब्रांड्स पर आपको एडिशनल डिस्काउंट मिल जाता है. शॉपिंग क्रेडिट कार्ड खरीदने से पहले यह जरूर जानें कि आप ज्यादा शॉपिंग कहां करते हैं. अगर शॉपिंग से ज्यादा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते हैं तो उसके लिए भी स्पेशल कार्ड्स हैं.
शॉपिंग क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा को-ब्रांड को लेकर है. इसके कारण सेल और स्पेशल मौकों पर आपको स्पेशल डिस्काउंट ऑफर किया जाता है.
बैंक बाजार के सीईओ आदिल शेट्टी का कहना है कि शॉपिंग क्रेडिट कार्ड की मदद से ज्यादा अमाउंट को आसानी से ईएमआई में कंवर्ट किया जा सकता है. यह फीचर रेग्युलर कार्ड के मुकाबले ज्यादा बेहतर होता है.
- और पढ़े
- Mayawati ने लोकसभा चुनाव में एकला चलो की रणनीति अपनाएगी, जानिए किसको मिलेगा टिकट
- Sanjay Raut का विवादित बयान, हमास से की भाजपा की तुलना
- Bigg Boss: क्या आप भी हैं बिग बॉस के बैकग्राउंड साउंड के दीवाने? जानिए उस शख्स के बारे में
Male Contraceptive: भारत ने विश्व का पहला पुरुष गर्भनिरोधक इंजेक्शन बनाया, 13 सालों असरदार