Dating App से आज कल ज्यादातर लोग पार्टनर ढूंढने का काम कर रहे है। कई लोग तो इसमें अपनी किस्मत अजमा रहे है। लेकिन टिंडर-बंबल जैसी डेटिंग ऐप जितनी फायदेमंद होती है उतनी ही खतरनाक भी साबित हो सकती है।

Dating App पर ज्यादातर लोग किस्मत अजमानने आते है। वैलेंटाइन डे करीब है और अभी तक कोई गर्लफ्रेंट या बॉयफ्रेंड नहीं होने की टेंशन उन्हें खाए जा रही है। ऐसे में वो डेटिंग ऐप्स पर अकाउंट बनाकर अपने लिए परफेक्ट पार्टनर को ढूंढ रहे हैं। वैसे डेटिंग ऐप्स पर पार्टनर ढूंढना एक शानदार तरीका हो सकता है। लेकिन आपके साथ इसमें स्कैम भी हो सकता है।
Dating App पर कैसे होते है स्कैम
रोमांटिक स्कैम ये सबसे नॉर्मल Dating App स्कैम है। इसमें, स्कैमर खुद को अट्रैक्टिव और अमीर व्यक्ति बनकर बाते करता है। किसी विक्टिम के साथ रोमांटिक संबंध बनाने की कोशिश करता है। एक बार जब वो विक्टिम का भरोसा जीत लेता है, तो वो उससे पैसे या अन्य संवेदनशील जानकारी मांगने लगता हैं। कई लोग इस झूठे प्यार का शिकार हो जाते हैं और स्कैमर की सभी डिमांड पूरी कर देते हैं।
मैलवेयर स्कैम
इन स्कैम्स में, एक स्कैमर विक्टिम को एक मैलवेयर लिंक या फाइल भेजता है। अगर विक्टिम लिंक पर क्लिक करता है या फाइल खोलता है, तो उनका डिवाइस मैलवेयर से भर जाता है। ये मैलवेयर आपकी जानकारी चुरा सकता है या आपकी डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है।

डेटिंग ऐप स्कैम से बचने का तरीका
इसके लिए सबसे पहले एक चीज दिमाग में रखें कि किसी भी अनजान शख्स पर भरोसा न करें, ऑनलाइन मिला हुआ शख्स आपको अपनी गलत पहचान बताकर भी बेवकूफ बना सकता है। सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतें, प्यार या भावनाओं में बहकर अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर ना करें। किसी भी अनजान शख्स या पहली बार मिलने वाले शख्स के साथ पैसों का लेन-देन न करें। अगर आपको लगता है कि डेटिंग ऐप पर आपके साथ किसी भी तरह का कोई स्कैम हो रहा है, तो डेटिंग ऐप की तुरंत रिपोर्ट करें।
- और पढ़े
- Nora Fatehi के अश्लील डांस को देख फैंस हुए निराश, मंच पर खुद पर उड़ेला पानी
- Fighter फिल्म सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानिए पहले शो को लेकर यूजर्स का सोशल मीडिया पर रिव्यू
Nora Fatehi के अश्लील डांस को देख फैंस हुए निराश, मंच पर खुद पर उड़ेला पानी