Urfi Javed हमेशा कुछ अनोखा करने में सबसे आगे रहती हैं। उनके अतरंगी लुक और फैशन की हमेशा चर्चा होती रहती है। Urfi Javed कुछ ऐसा कर जाएगी जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता.
उनकी अप्रत्याशित खूबसूरती देखकर हर कोई हैरान है। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की लेकिन इस बार उनसे बड़ी गलती हो गई. आइए जानें उरकी ने क्या गलती की…
Urfi Javed का वीडियो
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उर्फी बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने चेहरे पर लाल रंग पोत लिया है. उन्होंने इसी रंग की पोलो नेक टी-शर्ट भी पहनी हुई है. उन्होंने कानों के पीछे धूप लगा रखी है.
इसके साथ ही उन्होंने केसरिया रंग की धोती और गले में गलगोटा के फूलों की माला पहनी हुई है. वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा- ‘मुझे उम्मीद है कि हर कोई जानता होगा कि छोटा पंडित भोला भुलैया का एक किरदार है. वह हैलोवीन पार्टी के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयार थी लेकिन उसने सोचा कि अगर वह नहीं जा सकी तो मैं वीडियो पोस्ट करूंगा।’
Urfi Javed को मिली धमकी
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फ जावेद अपने अतरंगी अंदाज के कारण काफी मशहूर हो गए हैं। वह अपने अनोखे फैशन सेंस और बेबाकी के लिए सुर्खियों में रहती हैं। इस वक्त Urfi Javed को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में Urfi Javed ने हैलोवीन डे सेलिब्रेशन पार्टी के लिए अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ से छोटा पंडित का लुक कॉपी किया।
लेकिन अब यही बात उन पर भारी पड़ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Urfi Javed को जान से मारने की धमकी मिली है. इस बात की जानकारी खुद Urfi Javed ने सोशल मीडिया पर दी है. Urfi Javed ने इस मामले में मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
Urfi Javed ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है
Urfi Javed ने अपने लुक और मेल की तस्वीरें अपने ट्विटर (एक्स) हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों और स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मैं इस देश से हैरान और सदमे में हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा बनाने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार ने खुद इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
शख्स ने ईमेल पर दी धमकी
बता दें कि एक शख्स ने मेल भेजकर उर्फ जावेद को जान से मारने की धमकी दी है. शख्स ने मेल पर लिखा- जो वीडियो आपने अपलोड किया है उसे डिलीट कर दो, नहीं तो मारने का वक्त नहीं मिलेगा. एक अन्य शख्स ने मेल में लिखा- उर्फ जावेद हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रहा है. उसे सरेआम गोली मार दी जायेगी.
मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस उर्फ जावेद ने अपने लुक और मेल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं इस देश से हैरान और हैरान हूं, मुझे एक फिल्म में एक किरदार का रीमेक बनाने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है.
उर्फी ने जो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें लिखा है कि जो वीडियो आपने अपलोड किया है उसे डिलीट कर दीजिए, नहीं तो आपको जान से मारने में वक्त नहीं लगेगा. एक शख्स ने लिखा, ‘आप हमारे हिंदू धर्म का नाम खराब कर रहे हैं। हम चौराहे पर गोली मार देंगे.’
- और पढ़े
- Apple Scary Fast Event : M3 चिप्स से लेकर नए मैकबुक प्रो तक, ऐप्पल ने अपने इवेंट में की ये बड़ी घोषणा
- Koffee With Karan 8: दूसरे एपिसोड में बॉबी-सनी देओल ने सलमान-शाहरुख के फैंस के बीच कराई लड़ाई, देखिये प्रोमो
- Dunki का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, शाहरुख़ खान का फिल्म में दिखेगा अनोखा अंदाज
BB17: SSR से क्यों और कैसे हुआ ब्रेकअप? Ankita Lokhande ने लाखों लोगों के सामने किया बड़ा खुलासा