Emraan Hashmi एक गजब के एक्टर है। इनकी एक वेब सीरीज आ रही है। जिसके प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने पहले डेब्यू की कहानी बताई।

Emraan Hashmi ने टाइगर 3 में विलेन आतिश रहमान के किरदार में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद अब एक्टर आपको वेब सीरीज शो टाइम में नजर आएंगे। मौजूदा समय में वह इस सीरीज के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, इस दौरान उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने डेब्यू को लेकर खुलकर बात की है।
Emraan Hashmi ने सुनाई पहले डेब्यू की कहानी
21 साल पहले साल 2003 में इमरान बतौर कलाकार विक्रम भट्ट की क्राइम थ्रिलर फिल्म फुटपाथ से हिंदी सिनेमा में पर्दापण किया। चूंकि विक्रम भट्ट फिल्म के डायरेक्टर थे तो भट्ट फैमिली का इस मूवी की मेकिंग में हस्तक्षेप था और दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट फुटपाथ को लेकर काफी सीरियस थे। इमरान हाशमी ने अपने बयान में कहा है- पहली ही फिल्म में मुझे महेश भट्ट की तरफ से सलाह मान ले या फिर वॉर्निंग दे दी गई थी, जिसमें ये साफ संदेश था कि अगर मैं पहले शॉट्स या फिर उसके बाद के शॉट्स में शूटिंग के वक्त अच्छा नहीं लगा तो वह मुझे इस फिल्म से बाहर निकाल देंगे।

जल्द रिलीज होगी इमरान की वेब सीरीज
Emraan Hashmi ने कहा कि मैंने भट्ट साहब की बात को सलाह के तौर पर लिया और लगन के साथ शॉट्स दिया। आज भी हमेशा अपने शॉट्स ईमानदारी के साथ देता हूं। बता दें फिल्म फुटपाथ में रघु श्रीवास्तव के रोल में कमाल के अभिनय से इमरान हाशमी ने हर किसी को इंप्रेस किया। सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 के बाद इमरान हाशमी जल्द ही वेब सीरीज शोटाइम में नजर आने वाले हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 मार्च ने एक्टर की ये सीरीज ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी।
- और पढ़े
- Ranveer Singh का तमराज किलविश वाला लुक हो रहा वायरल, आप भी देखें वीडियो
- Smartphone हैक होने पर करें ये काम, कोई भी डेटा नहीं होगी लीक, जानिए टिप्स
Akhilesh Yadav को अवैध खनन मामले में CBI ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला