Gyanvapi Case में ASI ने सुप्रीम कोर्ट को ज्ञानवापी की उस जगह पर सर्वे के निर्देश दे, जिस जगह पर कथित तौर पर शिवलिंग होने की बात कही गई थी, ताकि उसकी प्रकृति का पता लगाया जा सके।
Gyanvapi Case में हिन्दू पक्ष की तरफ से याचिका दायर की गई है। उन्होने याचिका में कहा कि ज्ञानवापी की उस जगह पर सर्वे के निर्देश दे, जिस जगह पर कथित तौर पर शिवलिंग होने की बात कही गई थी। ताकि सील्ड क्षेत्र में मौजूद उस ‘शिवलिंग’ को बिना नुकसान पहुंचाए उसकी प्रकृति और उससे जुड़े अन्य तथ्यों का पता लगाया जा सके।
Gyanvapi Case में सर्वे की उठ रही मांग
इसके साथ ही याचिका में मांग की गई है कि सर्वे को परिसर में बनी नई और कृत्रिम दीवारों-छतों को हटाने के बाद ही सर्वे किया जाए। इसके अलावा अन्य सील जगहों पर भी खुदाई और अन्य वैज्ञानिक तरीकों से सर्वे किए जाएं और रिपोर्ट अदालत को दी जाए।
हिन्दू पक्ष के वकील ने क्या कहा
गौरतलब है कि इससे पहले ज्ञानवापी मामले में हिदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा था कि वजूखाने का एएसआई सर्वेक्षण कराने की मांग के साथ वे सुप्रीम कोर्ट में आवेदन करेंगे। वकील ने कहा कि वजूखाना क्षेत्र की एएसआई सर्वेक्षण होगा। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह ‘शिवलिंग’ है या फव्वारा। फिलहाल, वजूखाना क्षेत्र को सील कर दिया गया है। क्षेत्र को साफ कर दिया गया है। इसकी निगरानी अभी वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट के पास है।
- और पढ़े
- Ajay Devgan की फिल्म शैतान का टीजर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी यह डरावनी मूवी
- Fighter फिल्म सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानिए पहले शो को लेकर यूजर्स का सोशल मीडिया पर रिव्यू
Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार का छलका दर्द, कहा- मुनव्वर की जगह कोई और शो जीतता तो…