Hardik Pandya के परिवार में एक नन्हा मेहमान आया है। 21 अप्रैल को उनके परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है, जिसकी खुशखबरी क्रुणाल पांड्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Hardik Pandya के भाई क्रुणाल पांड्या पिता बन गए है। पत्नी पंखुड़ी ने बेटे को जन्म दिया है। दूसरी बार पिता बने क्रुणाल पांड्या ने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। जब से ये खबर क्रुणाल से पब्लिक में अनाउंस किया है तब से सभी क्रिकेटर लगातार बधाई दे रहे है।
Hardik Pandya के घर आया नन्हा मेहमान
क्रुणाल पांड्या ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से घर आए नन्हे मेहमान के साथ कुछ फोटो पोस्ट की हैं। कुछ फोटो में क्रुणाल अपनी पत्नी पंखुड़ी और बड़े बेटे कबीर के साथ हैं। वहीं, एक तस्वीर में छोटा बेटा मां पंखुड़ी की गोद में नजर आ रहा है। वहीं एक अन्य तस्वीर में क्रुणाल अपने छोटे बेटे को निहार रहे हैं। बता दें कि क्रुणाल ने छोटे बेटे का नाम वायु क्रुणाल पांड्या रखा है। फोटो का कैप्शन में लिखा। वायु क्रुणाल पांड्या 21/04/24, इससे साफ होता है कि अब तक क्रुणाल ने ये खबर फैंस से छिपाकर रखी थी।

एलएसजी और एमआई के साथ इन क्रिकेटरों ने दी बधाई
क्रुणाल पांड्या के दूसरी बार पिता बनने की जानकारी मिलते ही उनकी टीम एलएसजी और Hardik Pandya की फ्रेंचाइजी एमआई ने पांड्या परिवार को नए मेहमान के आगमन पर बधाई दी है। इसके साथ ही उनके फैंस के अलावा कई क्रिकेटरों ने भी उन्हें बधाई दी है। जिसमें शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल और श्रेयस गोपाल आदि शामिल हैं।
- और पढ़े
- Elon Musk का X फिर से हुआ डाउन, यूजर्स को पोस्ट और रिपोस्ट करने में आ रही है दिक्कत
- Bhool Bhulaiyaa 3 में ‘अमी जे तोमार’ गाने को फिर से दोहराएंगे मेकर्स, एक ही फ्रेम में होंगे 4 स्टार्स
Arti Singh की शादी का इनसाइड वीडियो हुआ वायरल, देखिए कैसे हुए गोविंदा और कृष्णा का आमना- सामना