IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 में आज 17वां मुकाबला मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। लेकिन जिस तरह से बांग्लादेश का पहले मैचों में प्रदर्शन रहा उससे टीम को काफी मजबूती मिली है।
IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही मेजबान भारतीय टीम आज गुरुवार को अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेलने उतरेगी। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। वर्ल्ड कप में भारत का बांग्लादेश के खिलाफ रेकॉर्ड शानदार रहा है और वह पिछले 16 साल से अजेय है। भारत ने इस बीच तीन मैच खेले हैं और सभी जीते हैं।
IND vs BAN हेड-टू-हेड रेकॉर्ड
IND vs BAN के हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 40 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 31 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, बांग्लादेश की टीम सिर्फ 8 मैच ही अपने नाम कर सकी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। वर्ल्ड कप में भी दोनों का हेड-टू-हेड रेकॉर्ड कुछ इसी तरह का रहा है। दोनों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने तीन तो बांग्लदेश को एक जीत नसीब हुई है। इस तरह अभी तक भारत का पलड़ा भारी रहा है।
भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन।
बांग्लादेश टीम स्क्वॉड – IND vs BAN
लिटन दास, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद , महेदी हसन, नसुम अहमद।
- और पढ़े
- Shashi Tharoor का बड़ा बयान, कहा- 2024 में I.N.D.I.A जीती तो खड़गे या राहुल गांधी होंगे PM कैंडिडेट
- Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के पति विक्की ने उनके रिश्ते और अतीत पर कही बड़ी बात, जानिए क्या कहा
Israel पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, बेंजामिन नेतन्याहू और आइज़क हर्ज़ोग से करेंगे मुलाकात