लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आ गए है। सभी 543 सीटों के नतीजे इलेक्शन कमीशन की तरफ से साफ़ कर दिए गए है। जिसमें से NDA को कुल 296 सीट, INDIA को 230 और अन्य को 17 सीटें मिली है।

जब से इलेक्शन का रिजल्ट आया है और ये साफ़ हुआ है कि NDA को 296 सीटें मिली है विपक्ष पूरी तरह से बौखलाया हुआ है कि किस तरह से अन्य को अपनी तरफ खींच कर सरकार बना ले। इसके लिए INDIA गठबंधन के नेताओं की तरफ से लगातार दूसरे पार्टी से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है।
INDIA गठबंधन सरकार बनाने की कर रही कोशिश
INDIA गठबंधन पूरी कोशिश में है कि वो अन्य पार्टियों से बात करके सरकार बना ले। और इसके लिए पार्टी के बड़े नेता लगातार इस काम में लगे हुए है। इसमें से सबसे बड़ा दांव नितीश कुमार पर लगाया जा रहा है। क्योकि ऐसा माना जा रहा है कि INDIA गठबंधन को अगर सरकार बनाना है तो उन्हें NDA को तोड़ना पाएगा। और विपक्ष इस काम में बहुत जोरो- शोरो से लगा है।

नितीश कुमार कहाँ जायेगे
जिस तरह से नितीश कुमार का इतिहास रहा है उसके मुताबिक़ ऐसा कहा भी जा सकता है कि अगर उन्हें इंडिया गठबंधन पीएम बनने का ऑफर देते है तो नितीश कुमार NDA गठबंधन तोड़ कर इंडिया में शामिल हो सकते है। लेकिन क्या जनता और देश के बाकी और पार्टी के लोग इस बात पर सहमत होंगे।
- और पढ़े
- Exit Poll के आंकड़ों को विपक्ष ने नकारा, कहा- इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतेगा
- Hardik Pandya की तस्वीरें वापस दिखी नताशा के इंस्टाग्राम पर, जानिए क्या है पूरा मामला