- INDIA मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की 2 दिवसीय बैठक में कुल 3 बड़े प्रस्ताव पारित किए गए हैं, जिसकी जानकारी बैठक में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं ने मीडिया को दी।
INDIA – 28 सदस्यीय विपक्षी गठबंधन इंडिया की 2 दिवसीय बैठक मुंबई में संपन्न हो गई है। शुक्रवार को बैठक के दूसरे दिन की समाप्ति के बाद गठबंधन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें विभिन्न दलों के नेताओं ने बैठक में लिए गए विभिन्न निर्णयों की जानकारी दी।
… जीतेगा तो #INDIA ही…
Mr @RahulGandhi :
Am confident that India alliance will defeat BJP pic.twitter.com/PKLBPMQ63h
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) September 1, 2023
3 प्रस्ताव पारित
Chandrayaan-3 की सफलता पर एक प्रस्ताव
इंडिया अलायंस ने शुक्रवार को Chandrayaan-3 की सफलता के लिए इसरो की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया कि अंतरिक्ष एजेंसी को अपनी क्षमताओं को बनाने, विकसित करने में छह दशक लग गए। इसरो की असाधारण उपलब्धियां समाज में वैज्ञानिकों की चेतना को मजबूत करेंगी और युवाओं को विज्ञान में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगी।
Resolution of INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) parties to jointly contest the forthcoming elections to the Lok Sabha
We, the INDIA parties, hereby resolve to contest the forthcoming Lok Sabha elections together as far as possible. Seat-sharing… pic.twitter.com/AcwADGYb5f
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
ISRO के सफल Chandrayaan-3 मिशन पर INDIA की ओर से पारित प्रस्ताव में कहा गया कि दुनिया आदित्य एल1 मिशन के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रही है। हम INDIAीय घटक बल इसरो की वर्तमान और पूर्व टीमों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई देते हैं जिन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया है।
समन्वय समिति का गठन
इंडिया अलायंस की बैठक में एक समन्वय समिति का गठन किया गया है. इस कमेटी में केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, स्टालिन, संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद खान, लल्लनसिंह, हेमंत सोरेन, डी. राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को जगह मिली है।
INDIA इस थीम के साथ चुनाव में उतरेगा
विपक्षी गठबंधन चुनाव में उतरेगा और अलग-अलग भाषाओं में ‘जुड़ेगा INDIA, जीतेगा इंडिया’ थीम के साथ रणनीति तैयार करेगा। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल का काम 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.
‘INDIA मजबूत हो रहा है’
संजय राहुत ने कहा कि जिस तरह से INDIA की ताकत बढ़ रही है, उससे साफ है कि हम 2024 में चुनाव जीतेंगे. INDIA को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.उद्धव ठाकरे ने कहा कि INDIA मजबूत हो रहा है. INDIA के विपक्ष में डर का माहौल है।
INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/WzjbOPvHY0
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
आज की बैठक में अच्छी चर्चा हुई और कुछ समितियों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि हम आगामी चुनाव में तानाशाही, भ्रष्टाचार आदि के खिलाफ लड़ेंगे. हम भाई-भतीजावाद के खिलाफ लड़ेंगे।
‘INDIA को जीतना ही होगा’
तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज अच्छी बैठक हुई. INDIA को जीतना ही होगा. बेरोजगारी, महंगाई सबका मुद्दा है. बेरोजगारी, महंगाई से कैसे लड़ें…PM Modi 100 रुपये बढ़ाते हैं और 2 रुपये कम करते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि PM Modi लोगों को गुमराह कर रहे हैं. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडिया अलायंस 26/27 पार्टी नहीं है, ये 140 करोड़ लोगों का अलायंस है. 21वीं सदी के INDIA के निर्माण के लिए देश के लोग एक साथ आ रहे हैं।
- और पढ़े
- India’s economy : भारत की GDP वृद्धि दर बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो गई, जो पिछली चार तिमाहियों में उच्चतम स्तर है।
- अब क्रिकेट देखना है तो इंस्टॉल करना होगा ये चैनल, BCCI से 5 साल के लिए हुई डील, अरबों में बिके Media Rights
- World Cup 2023 देखने के लिए पड़पड़ी: India – Pakistan मैच हाउसफुल, 1 घंटे में बिक गए टिकट, देखें कैसे करें बुकिंग
- Jawan Trailer Out: एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर है Jawan का Trailer, शाहरुख की एंट्री आपके होश उड़ा देगी।