Intermittent Fasting से आप अपने मोटापे पर बड़े ही अच्छे से काबू पा सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है। लोग आज कल इस तरीके को काफी ज्यादा अपना रहे है। जानिए इसे सही से करने का तरीका।
Intermittent Fasting को लेकर कई रिसर्च भी सामने आई हैं, जिसमें सामने आया है कि ये वजन कम करने के लिए प्रभावी है। दरअसल, इंटरमिटेंट फास्टिंग में आप कुछ घंटों के लिए फास्टिंग करते हैं और फिर भोजन करते हैं। इस साइकिल को दाहराया जाता है। आपको बता दें कि यहां फास्टिंग का मतलब भूख से है। फास्टिंग से भूख का हार्मोन घटता और शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। इंटरमिटेंट फास्टिंग को फॉलो करने से धीरे-धीरे वजन कंट्रोल होने लगता है।
Intermittent Fasting करने का क्या है सही तरीका
16/8 फास्टिंग- Intermittent Fasting का ये तरीका बेहद लोकप्रिय है। इसका मतलब है कि 16 घंटों का फास्ट और 8 घंटे आप भोजन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि 16 घंटे की फास्टिंग के दौरान ठोस आहार न लें। डाइट में नींबू पानी जैसी लिक्विड चीजों को शामिल करें।इससे शरीर में किटोसिस बढ़ता है, जिससे वेट कम होता है। 5/2 फास्टिंग- इसका सीधा मतलब यही है कि हफ्ते के 5 दिनों में सामान्य खाना खा सकते हैं और बाकी के दो दिनों में लो कैलोरी भोजन खाना होगा। इस दौरान आप हरी सब्जियां या साबुत अनाज को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है।
ये लोग न करें फॉलो
किसी भी चीज की अती सेहत को खतरे में डाल सकती है। इंटरमिटेंट फास्टिंग पर भी यही नियम लागू होता है। टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों को इंटरमिटेंट फास्टिंग नहीं करनी चाहिए। शुगर के मरीज के लिए ये फास्टिंग नुकसान पहुंचा सकती है क्योंकि डॉक्टर इन लोगों लंबे समय तक खाली पेट नहीं रहने की सलाह देते हैं।
- और पढ़े
- Diljit Dosanjh के कनाडा शो ने रचा इतिहास, वैंकूवर में परफॉर्म करने वाले हुए पहले पंजाबी, बिके सारे टिकट
- Ramayan के सेट से लीक हुआ रणबीर और साई पल्लवी का राम- सीता लुक, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
Godrej कंपनी में हुआ बंटवारा, नई पीढ़ी में इन लोगों को मिली है कमान