Kejriwal ने दावा किया है कि 4 जून को बीजेपी सरकार जाने वाली है और इंडिया गठबंधन की सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतने वाला है। वहीं, दिल्ली सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी पलटवार किया।
Kejriwal ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया है कि जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि 4 जून को मोदी सरकार जा रही रही है। उन्होंने कहा है कि कई लोगों ने सर्वे किया है। इन सर्वे के फाइंडिंग आने के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं।
Kejriwal ने अमित शाह पर किया पलटवार
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कल अमित शाह जी दिल्ली आए थे और उन्होंने देश के लोगों व जनता को गाली दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं। मैं पूछता हूं कि दिल्ली में 62 सीट देने वाले, पंजाब में 92 सीटें देने वाले, गुजरात में 5 सीट देने वाले और गोवा में 2 सीट देने वाले सभी लोग पाकिस्तानी हैं?’ दिल्ली सीएम ने कहा, ‘अमित शाह जी आपको प्रधानमंत्री जी ने अपना वारिस चुना है। अभी तो आप प्रधानमंत्री बने भी नहीं हैं और बनेंगे भी नहीं।
अमित शाह ने क्या कहा
बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री Kejriwal के भारत से ज्यादा समर्थक पाकिस्तान में हैं। वह संगम विहार में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। शाह के निशान पर AAP, कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन रहा।
- और पढ़े
- Kiara Advani ने ‘वॉर 2’ और ‘डॉन 3’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा रोल प्रभाव डालने वाला हो
- Yami Gautam बनी मां दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर नाम शेयर कर दी जानकरी
Blackout फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने को है तैयार, विक्रांत मैसी और मौनी रॉय मचांएगे धमाल