Loksabha result: आज भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा दिन है। आज लोकसभा चुनाव के नतीजे ये फैसला करेंगे कि देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा। मतदान ख़तम होने के बाद एग्जिट पोल सामने आये थे। जिसमें साफ़ तौर पर बीजेपी अकेले बहुत का आंकड़ा पार कर रही थी। लेकिन आज रिजल्ट के दिन पूरा खेल पलट गया।

Loksabha result: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पूरी तरह से धराशाही हो गया है। जहाँ पहले एग्जिट पोल में NDA को 370 सीटें दिख रही थी वही INDIA गठबंधन को 150 तक की सीटें मिलती दिखाई दे रही थी। लेकिन 4 जून को जब चुनाव के नतीजे सामने आये तब पुरा आंकड़ा धरा का धरा रह गया। दोपहर 1 बजे तक के चुनावी आंकड़ों में फिलहाल किसी भी पार्टी को बहुत मिलता नहीं दिखाई दे रही है।
Loksabha result में किसी को नहीं मिला बहुत
4 जून का पूरे देश वासियो को बड़े ही बेसब्री से इन्तजार था। क्योकि आज नए पीएम बनने का चेहरा साफ़ होने वाला है। आज दोपहर तक जिस तरह से चुनावी नतीजे दिखाई दे रहे है वो वाकई बहुत चौकाने वाले है। क्योकि किसी भो एकलौती पार्टी को बहुत नहीं मिलता दिखाई दे रहा है। बहुमत के लिए पार्टी को 272 सीटें चाहिए। लेकिन फिलहाल बीजेपी को 238, कांग्रेस को 90 सीटें और बाकी सीटें अन्य के खातों में जाती दिखाई दे रही है। लेकिन अगर गठबंधन की बात करें तो NDA 294 और INDIA को 231 सीटें मिलती दिखाई दे रही है।

Loksabha result में यूपी में बीजेपी को मिली करारी हार
बीजेपी को सबसे बड़ी हार यूपी में मिली है। इस राज्य में समाजवादी पार्टी बीजेपी को बुरी तरह से हराती नजर आ रही है। इस बार समाजवादी पार्टी को 41 सीटें मिल रही है वही बीजेपी को मात्र 38 सीटें मिल रही है। यूपी की कुछ सीटें ऐसी है जहाँ बीजेपी को करारी हार मिली है। और वो है अमेठी। जहाँ पिछली बार स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी को हराया था। वही इस बार स्मृति ईरानी को करारी हार मिलती दिखाई दे रही है।
- और पढ़े
- Exit Poll के आंकड़ों को विपक्ष ने नकारा, कहा- इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतेगा
- Hardik Pandya की तस्वीरें वापस दिखी नताशा के इंस्टाग्राम पर, जानिए क्या है पूरा मामला
Munawar Faruqui ने दूसरी पत्नी पर जमकर लुटाया प्यार, कहा- ‘हम दोनों हूबहू एक जैसे हैं’