Mahua Moitra आज एथिक्स कमेटी के सामने पैसा लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में पेश हुई थी। जिसके बाद एथिक्स कमेटी के सवाल सुनकर महुआ ने हंगामा मचा दिया।
Mahua Moitra इनदिनों पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप से घिरी हुई है। इनपर आरोप है कि हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछा था। जिसके बाद इसकी जांच के लिए एक एथिक्स कमेटी बनाई गई। जिसमें आज महुआ मोइत्रा की पेशी थी। हालांकि बैठक के दौरान जोरदार हंगामा और कमेटी में शामिल विपक्षी सांसदों के मिटींग के दौरान वॉकआउट करने की खबर सामने आई है। बसपा सांसद और कमेटी के सदस्य दानिश अली ने कमेटी के चेयरमैन और भाजपा सांसद विनोद सोनकर पर अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाया।
Mahua Moitra का आरोप मुझसे निजी सवाल पूछ रही कमेटी
एथिक्स कमेटी के साथ महुआ की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें काफी हंगामा होते हुए भी दिख रहा है। तभी Mahua Moitra मीडिया से बात करते हुए कमेटी के चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाया है। उनके बात का समर्थन करते हुए बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि बैठक में ये पूछा जा रहा था कि आपकी रात में किससे बात हुई थी, कौन किसके साथ बात करता है, क्या बात करता है। इसके साथ ही महुआ से अनैतिक सवाल किए जा रहे थे।
एथिक्स कमेटी के सदस्यों को लोकसभा स्पीकर ने चुना
एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई महुआ मोइत्रा लगातार दोहरा रहीं थी कि यह पूरा मामला उनका निजी है। इसको लेकर कमेटी में चर्चा की जरूरत नहीं है। मोइत्रा ने सवाल उठाते हुए पूछा कि निजी तौर पर उनको उनके किसी दोस्त से गिफ्ट मिलता है तो यह मामला एथिक्स कमेटी के सामने कैसे लाया जा सकता है। बता दें कि एथिक्स कमेटी के 15 सदस्यों को लोकसभा स्पीकर ओम बिरल चुनते हैं।
निशिकांत दुबे ने Mahua Moitra पर लगाया था आरोप
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने लोकसभा में सवाल करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे लेटर में दावा किया कि मोइत्रा ने हाल की दिन में 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए किए थे। निशिकांत दुबे के आरोप के बाद दर्शन हीरानंदानी का एक साइन किया हुआ एफिडेविट सामने आया।
इसमें हीरानंदानी ने दावा किया कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे लिए और मोइत्रा को कई गिफ्ट भी दिए।
- और पढ़े
- IND vs SL: भारत पहले करेगा बल्लेबाजी, रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल उतरे क्रीज पर
- Shah Rukh Khan Birthday: 760 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक है एक्टर, जानिए टोटल नेट वर्थ
Akhilesh Yadav पहुंचे देवबंद, स्वागत के चक्कर में तय रुट में हुई बड़ी गलती, जानिए वजह