Mannara Chopra की बिग बॉस में अनुराग डोभाल के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दी थी। बाहर निकलने के बाद लगभग सारे कंटेस्टेंट आपस में मिले लेकिन अनुराग डोभाल इन सब में कही गायब ही दिखे।
Mannara Chopra की दोस्ती अनुराग डोभाल से काफी अच्छी देखी गई थी। अभी हाल ही में मनारा चोपड़ा से मिलने उनके घर अनुराग डोभाल पहुंचे, लेकिन एक्ट्रेस ने तो उनकी बेइज्जती कर दी। अनुराग डोभाल के साथ उनकी एक दोस्त थी। दोनों ने मनारा चोपड़ा को फोन लगाया और कहा कि वो उनसे मिलने उनके घर पर आ रहे हैं।
Mannara Chopra को चिढ़ाना पड़ा भारी
अनुराग डोभाल की बात सुनकर Mannara Chopra थोड़ा हैरान हो गईं। अनुराग ने उनसे कहा कि वो खाना बनाकर रखे, क्योंकि उन्हें जोरों की भूख लगी हुई है। इस पर मनारा ने फोन पर ही कहा कि वो खाना बनाना अब भूल चुकी हैं। मनारा का वायरल चाय वाले वीडियो का जिक्र करते हुए अनुराग डोभाल ने कहा कि अब तो तू सिर्फ चाय बनाती है।
चाय मांगने पर मिले लात- घूसे
मनारा ने जवाब दिया कि अब वो चाय बनाना भी भूल गईं। इस पर अनुराग ने उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया और कहा आपको चाय पीने है। इतना सुनते ही मनारा ने थोड़ा गुस्सा होते हुए कहा, आपको थप्पड़ खाना है, आपको मुक्का खाना है, आपको लात खाना है। इतने सुनने के बाद अनुराग ने कहा कि इंटरनेट पर नई लड़ाई शुरू करनी है क्या। जवाब में मनारा कहती हैं मैं इन सबसे बहुत दूर हूं।
- और पढ़े
- iPhone के एड में हमेशा दिखता है 9:41 का टाइम, जानिए क्या है इसका मतलब
- CAA के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कहा- कानून पर लगे रोक
Lalu Prasad Yadav की बेटी रोहिणी लड़ेगी चुनाव, जानिए किस सीट से आएंगी चुनावी दंगल में