Mukesh Ambani रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को आज सुबह एक बार फिर जान से मारने की धमकी भरा ईमेल आया है।
Mukesh Ambani को जान से मारने की फिर से धमकी मिली है। यह धमकी इन्हे चार दिन में तीन बार मिल चुकी है। अम्बानी को धमकी किसी अनजान व्यक्ति से ईमेल के जरिये आती है। जिसने 27 अक्तूबर को दो ईमेल पहले 20 करोड़ और फिर 200 करोड़ रुपये की मांग की थी। तीसरे ईमेल में शख्स ने फिरौती की रकम बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दी है।
इसके पीछे उसने कारण बताया है कि क्योंकि अंबानी ने उसके पिछले दो ईमेल का जवाब नहीं दिया इसलिए उसने फिरौती की रकम दोगुनी कर दी है।
Mukesh Ambani को 27 अक्टूबर को मिली पहली धमकी
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन Mukesh Ambani को 27 अक्टूबर की सुबह उनके आधिकारिक ईमेल पर एक मेल आया था। इस मेल में अज्ञात व्यक्ति ने उनसे 20 करोड़ रुपये की डीमांड की। पैसे न देने पर उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। हालांकि मुकेश अंबानी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद सोमवार फिर से मुकेश अंबानी को उसी आदमी ने धमकी दी और इस बार उनसे 200 करोड़ रुपये की डीमांड की।
पुलिस ने बढ़ाई मुकेश अम्बानी की सुरक्षा
इसके साथ ही उसने कहा कि हमारे पास दुनियां के सबसे बेहतरीन शूटर है, अगर पैसे नहीं दोगे तो जान से मार देंगे। हालांकि इस पर भी जब अंबानी ने कोई ध्यान नहीं दिया तो अज्ञात व्यक्ति ने आज (मंगलवार) को फिर से ईमेल के जरिए पैसे की मांग की है। इस दौरान आरोपी ने 400 करोड़ की डीमांड की है। खतरे की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सोमवार को अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी।
ईमेल में लिखा पुलिस मुझे नहीं पकड़ पाएगी
अंबानी की आधिकारिक आईडी पर भेजे गए तीसरे ईमेल में लिखा है, ‘आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, हम फिर भी आपको मार सकते हैं। इस बार यह कीमत 400 करोड़ रुपये है और पुलिस मुझे ट्रैक और गिरफ्तार नहीं कर सकती।’
- और पढ़े
- PM Modi ने गुजरात में पहली हैरिटेज ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानिए कितना होगा किराया
- PAK vs BAN: टॉस हारकर पकिस्तान को पहले करनी होगी गेंदबाजी, मैच से पहले किए 3 बदलाव
CBSE की तरफ से 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी, जाने कैसे करें चेक