NEET परीक्षा को लेकर जिस तरह से घोटाले निकल कर सामने आ रहे थे उसे देखते हुए पूरे शहर में हंगामा हो गया था। लोग सडकों पर आ गए थे। उन्होंने 1563 बच्चों के रिजल्ट दुबारा निकालने को कहा जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी हामी भरी थी।
विवादों से घिरी ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट-UG के लिए NTA ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। NTA ने आज संशोधित रैंक लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि एनटीए ने 1563 उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम और एनईईटी (UG) 2024 के सभी उम्मीदवारों की रैंक में संशोधन की घोषणा की।
NEET के 1563 बच्चों का परिणाम हुआ जारी
NTA ने बताया कि नीट(UG) 2024 के सभी उम्मीदवारों (23 जून 2024 को पुन: परीक्षा में उपस्थित हुए 1563 उम्मीदवारों सहित) के संशोधित स्कोर कार्ड वेबसाइट (https://exams.nta) पर होस्ट किए जा रहे हैं। .ac.in/NEET/) उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और अपने संबंधित संशोधित स्कोर कार्ड देख/डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं।”
कैसे चेक करें नीट री- एग्जाम का रिजल्ट
छात्र सबसे पहले नीट UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर लॉगइन करें।
होमपेज पर उपलब्ध ‘नीट UG री-एग्जाम रिजल्ट 2024’ टैब पर क्लिक करें।
आवेदन संख्या, DOB और सुरक्षा पिन जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल फिल करें।
एक नई Window खुलेगी और रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड (Result Download) कर सेव कर सकते हैं।
- और पढ़े
ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों के बीच Abhishek Bachchan ने किया लेटेस्ट पोस्ट, फैंस हुए हैरान