तेजस्वी यादव ने NEET परीक्षा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा जिन्होंने पेपर लीक किया है उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। देश की जनता जानती है जब जब बीजेपी की सरकार आती है पेपर लीक होता है।
NEET परीक्षा मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया था कि इसके मास्टरमाइंड का संबंध आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से है। इन आरोपों के बाद तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि पेपर लीक पर पूरा इंडिया अलांइस एक है और हम लोग मांग करते है पेपर रद्द होना चाहिए और दूबारा इग्जाम होना चाहिए।
NEET परीक्षा पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा
तेजस्वी यादव ने ये भी कहा है कि अमित आनंद और नीतिश कुमार पर कार्रवाई करनी चाहिए। देश की जनता जानती है जब जब बीजेपी की सरकार आती है पेपर लीक होता है। उनकी सरकार है राज्य और केंद्र में जांच करा लें। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम जबसे आए है बिहार में पुल गिर गया, रेल हादसा हो गया पेपर लीक हो गया।
बिहार पुलिस का एक्शन तेज
दूसरी तरफ NEET परीक्षा लीक मामले में बिहार पुलिस का एक्शन भी तेज हो चुका है। बिहार पुलिस की EOU यानी आर्थिक अपराध यूनिट ने आज दिल्ली में NTA दफ्तर में जांच पड़ताल की। जिसमें NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर पड़ताल की। बिहार पुलिस की जांच के आधार पर आगे कार्रवाई निर्भर करेगी।
तेजस्वी के PS को तलब करने की भी तैयारी
नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के प्राइवेट सेक्रेटरी प्रीतम कुमार से पूछताछ होगी। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) उसे तलब करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि EOU प्रीतम से पूछताछ के लिए इओयू दफ्तर बुलाएगी और वहीं पूछताछ करेगी। दरअसल, पेपर लीक के किंग पिन सिकंदर कुमार यादवेंदु से प्रीतम कुमार के डायरेक्ट कनेक्शन के कई तथ्य सामने आए हैं।
- और पढ़े
Bigg Boss OTT 3 में नजर आएंगे रणवीर शौरी, पूजा भट्ट को कर चुके है डेट