Parliament में जब से दो व्यक्ति अंदर घुस आए थे। तब से इसकी सुरक्षा को लेकर अलग- अलग सवाल उठ रहे है।
Parliament में बीते दिनों एक बड़ी घटना हुई थी। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो अनजान व्यक्ति सभा में पहुंच गए थे। जिसके बाद पूरे सदन में हंगामा मच गया था। आरोपियों ने सदन में घुसने के बाद किसी ऐसी चीज का इस्तेमाल किया था जिसके बाद पूरे सभा में हंगामा मच गया था। हालांकि बाद में दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया था और उनकी पहचान भी हो गई थी।
Parliament में घुसे आरोपियों ने किया खुलासा
संसद में घुसे आरोपियों को पकड़ लिया गया था। एक आरोपी का नाम ललित है। पुलिस ने काफी समय तक पूछताछ की थी। जिसके बाद उसने खुलासा किया कि उसने दो प्लान बनाए थे। उसका मकसद 13 दिसंबर को किसी तरह संसद के अंदर घुसने का था, जिसमें वह कामयाब रहा। पुलिस पूछताछ में ललित ने आगे बताया कि अगर संसद में घुसने का प्लान ए किसी वजह से फेल हो जाता तो, प्लान बी के तहत महेश और कैलाश सदन के बाहर मीडिया के सामने कलरफुल कनस्तर के साथ नारेबाजी करते।
भगत सिंह फैन क्लब के जरिये आये संपर्क में आये थे
संसद में घुसे आरोपियों के पूछताछ में अबतक पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, घुसपैठ की कोशिश में ललित और महेश की अहम भूमिका थी। ललित के बाद महेश ही सभी लोगों को निर्देश देता था। ये सभी आरोपी भगत सिंह फैन क्लब पेज के जरिए संपर्क में आए थे। ललित झा ने अपने प्लान को अंजाम देने से ठीक पहले चार अन्य आरोपियों के मोबाइल लेकर संसद से भाग निकला था।
- और पढ़े
- Ranbir Kapoor राम के किरदार में आएंगे नजर, एनिमल के बाद अब शुरू होगी रामायण की शूटिंग
- Parliament की सुरक्षा में हुई भारी चूक, संसद की कार्यवाही के दौरान बम लेकर कूदे 2 शख्स
Dunki फिल्म के गाने पर जमकर नाचे क्रिस गेल, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो