Anil Kapoor इस साल बिग बॉस ओटीटी होस्ट कर रहे है। क्योकि सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग की वजह से काफी बिजी चल रहे है। पहले एपिसोड की होस्टिंग के बाद सोशल मीडिया पर अनिल कपूर के लिए काफी अच्छा रिएक्शन आ रहा है।
Anil Kapoor बिग बॉस के पहले दिन कंटेस्टेंट की एंट्री को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए थे। ऐसा बिलकुल भी नहीं लग रहा था कि उनकी एनर्जी में थोड़ी सी भी कमी रही हो। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें काफी पसंद भी कर रहे थे। एक यूजर ने कहा, ‘वैसे तो सलमान खान को कोई मात नहीं दे सकता, लेकिन इस बार शो में अनिल कपूर जंच रहे हैं’। एक और फैन ने अनिल कपूर को सलमान खान से बेहतर होस्ट भी बता दिया।
Anil Kapoor को लेकर कुछ अलग भी रही लोगों की राय
वहीं कुछ लोगों को ये ग्रैंड प्रीमियर पसंद नहीं आया। एक नेटिजन ने लिखा, अब तक का सबसे बोरिंग ग्रैंड प्रीमियर… किसी भी कंटेस्टेंट में कोई स्पार्क नहीं दिखा, एक मिनट के लिए भी नहीं। अनिल कपूर बतौर होस्ट बहुत पीछे रह गए हैं। बाकी देखते हैं आगे क्या होता है। एक और यूजर का कहना था, ‘अभी किसी ने झक्कास बोल दिया। मुझे लगा कहीं अनिल कपूर शो से ही ना निकाल दें।’
बिग बॉस के होस्ट के रूप में चुनौतियों पर की बात
पिंकविला के साथ स्पेशल इंटरव्यू में Anil Kapoor ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, आप बस इसके लिए आगे बढ़ें। मेरा मतलब है, मैं कैसे अनुमान लगा सकता हूं कि मेरे रास्ते में क्या-क्या चुनौतियां आने वाली हैं? मुझे परवाह नहीं है। मैं उस पल की परवाह करता हूं और फिर अगली चीज पर आगे बढ़ जाता हूं’। अनिल कपूर ने आगे कहा, ‘मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकता। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो मैंने कीं, लेकिन वह अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं, जबकि मुझे लगा कि वो अच्छी परफॉर्मेंस कर सकती थीं, लेकिन यह मेरे कंट्रोल से बाहर है।’
- और पढ़े
GTA 6 गेम होने जा रहा लॉन्च, गेमिंग की दुनिया में होने जा रहा कुछ नया, जानिये कब होगा रिलीज