Raha Kapoor रणबीर की लाडली का सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। दरअसल वीडियो में राहा अयान मुखर्जी की गोद में है और बाहर घूम रही है।

Raha Kapoor को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित रहते है। अभी हाल ही में राहा की वीडियो सामने आई है जिसमें वो अयान मुखर्जी के साथ बाहर घूमने जा रही है। आपको बता दे कि अयान मुखर्जी की दोस्ती आलिया और रणबीर दोनों से काफी अच्छी है। फिल्मों में भी इन्होने साथ काम किया है। जिनके साथ राहा वीकेंड पर घूमने जा रही थी।
Raha Kapoor निकली घूमने
हर वीकेंड ऐसा हो जाता है, जब राहा को कोई न कोई बाहर घुमाने जाता ही है। पिछली बार मौसी शाहीन भट्ट, राहा को थोड़े वक्त के लिए सैर सपाटे पर ले गई थीं। इस बार ये जिम्मेदारी अयान ने उठाई है। रणबीर और आलिया की नन्ही राहा को अयान मुखर्जी संडे की सुबह घुमाने निकले। इस दौरान राहा के एक्सप्रेशन्स ने फैंस का ध्यान खींचा है।

पैपराजी ने शूट किया अयान-राहा का वीडियो
राहा के साथ Raha Kapoor एक कैफे में नाश्ते के लिए आए थे। जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह उसी जगह से कुछ सामान खरीदते नजर आए। राहा ने पैकेट को अपने हाथों में पकड़ा है। इस दौरान पैपराजी ने मौका देखते ही इनका वीडियो शूट कर लिया है। अयान टी शर्ट और शॉर्ट्स में थे। वहीं, राहा ने प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे क्यूट सी राहा अपने कर्ली बालों से खेलती नजर आ रही हैं।
- और पढ़े
- Covishield विवाद के बीच भारत बायोटेक का बड़ा बयान, कहा- हमारी कोवैक्सीन है सुरक्षित
- Janhvi Kapoor ने खुलेआम किया शिखर संग प्यार का इजहार, लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस का खींचा ध्यान
Summer Skin Care: गर्मियों में चेहरा दिखेगा निखरा और चमकदार, घर में अपनाएं रोज ये काम