Rahul Gandhi ने बुधवार को लंदन के अखबार में छपी एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, राहुल गांधी को न कभी ज़मीनी सच्चाई समझ आई और न आ पाएगी।
Rahul Gandhi ने लंदन में मीडिया से बातचीत करते हुए अडानी समूह, कोयला कीमतों और मोदी सरकार के फैसलों को लेकर कई आरोप लगाए है। कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, जनता याद रखेगी मोदी जी द्वारा दिया गया सीधा प्रत्यक्ष लाभ और राजीव गांधी का वह बयान कि वे 100 पैसे भेजते हैं तो 15 पैसा पहुंचता है।
Rahul Gandhi को न कभी ज़मीनी सच्चाई नहीं समझ आएगी
Rahul Gandhi के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि जनता याद रखेगी मोदी जी द्वारा दिया गया सीधा प्रत्यक्ष लाभ और राजीव गांधी का वह बयान कि वे 100 पैसे भेजते हैं तो 15 पैसा पहुंचता है… यह खीझ इस बात की है कि गरीब आदमी इसे याद रखेगा इस बेमतलब की बात को नहीं, राहुल गांधी को न कभी ज़मीनी सच्चाई समझ आई और न आ पाएगी।
Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला
कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी ने एक बार फिर से उद्योगपति अडानी से जुदा मुद्दा उठाया है और आरोप लगाया है कि उन्होंने 32 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। वायनाड से एमपी राहुल ने यह भी कहा अडानी की वजह से देश में लोगों को बिजली महंगी मिलती है। उन्होंने कहा है कि अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते है और उसका हिन्दुस्तान में रेट डबल हो जाता है। वो कोयले की कीमत को गलत दिखाते हैं।
लोग जैसे ही बिजली का स्विच ऑन करते हैं, अडानी की जेब में पैसा जाता है। अडानी की रक्षा भारत के पीएम कर रहे हैं। दुनिया के बाकी देशों में जांच हो रही है लेकिन भारत में अडानी को ब्लैंक चेक दिया हुआ है। वो जो मर्जी चाहें कर सकते हैं। लोग 32 हजार करोड़ का आंकड़ा याद रखें। पीएम अडानी की जांच क्यों नहीं करवाते?
आंकड़ा बढ़ कर 32 हजार करोड़ हो गया
Rahul Gandhi ने बुधवार सुबह कहा कि पहले हमने 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि पैसा किसका है और कहां से आया है। अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 32 हजार करोड़ हो गया है। अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वह हिंदूस्तान पहुंचता है उसके दाम दोगुना हो जाता है। ऐसे लगभग 12 हजार करोड़ रुपए अडानी ने हिंदूस्तान की जनता के जेब से निकाला है।
- और पढ़े
- Shashi Tharoor का बड़ा बयान, कहा- 2024 में I.N.D.I.A जीती तो खड़गे या राहुल गांधी होंगे PM कैंडिडेट
- Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के पति विक्की ने उनके रिश्ते और अतीत पर कही बड़ी बात, जानिए क्या कहा
PM Modi ने गाजा अस्पताल में हुए बम अटैक पर जताया दुःख, हादसे में 500 लोगों की हुई मौत