- World Cup 2023 : India और Pakistan के बीच फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. ICC के आदेश के मुताबिक India के अलावा अन्य टीमों के मैचों के टिकटों की बुकिंग 25 अगस्त से शुरू हो गई है।
ICC वनडे World Cup – 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में और सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता में खेला जाएगा. वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन India में होना है।
India और Pakistan के बीच फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ICC के आदेश के मुताबिक India के अलावा अन्य टीमों के मैचों के टिकटों की बुकिंग 25 अगस्त से शुरू हो गई है।
India टीम के मैच के लिए Book माई शो पर टिकटों की बुकिंग मंगलवार शाम से शुरू हो गई। इन टिकटों की बुकिंग केवल मास्टरकार्ड धारकों के लिए थी। हालांकि, पोर्टल क्रैश होने के कारण फैन्स को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
India – Pakistan मैच के टिकट जल्दी ही बिक गए. कई यूजर्स को टिकट बुक करने के लिए 11 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। क्रिकेट प्रेमी आज से टिकट बुक कर सकते हैं. बाकी टिकटों की बुकिंग आज से शुरू होगी।
वार्म-अप कार्यक्रम की घोषणा – World Cup
ICC ने वनडे World Cup के लिए वॉर्म-अप शेड्यूल की घोषणा कर दी है. अभ्यास मैच 29 सितंबर से शुरू होंगे और 3 अक्टूबर तक चलेंगे। रोहित शर्मा की टीम 30 सितंबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वॉर्मअप मैच खेलेगी. जबकि India टीम अपना दूसरा अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
फैंस को मायूस होने की जरूरत नहीं – World Cup
फैंस को मायूस होने की जरूरत नहीं है. India -Pakistan मुकाबले के टिकटों के लिए दूसरे राउंड की बुकिंग होनी बाकी है. 3 सितंबर को दूसरे राउंड की बुकिंग होगी. माना जा रहा है कि उस दिन भी कुछ घंटे के भीतर ही सारे टिकट बिक जाएंगे. एप पर टिकटों की बुकिंग रात 8 बजे से शुरू होती है।
कब है भारत और पाकिस्तान के बीच मैच – World Cup
World Cup में India और Pakistan के बीच मुकाबला पहले 15 अक्टूबर को होने वाला था. लेकिन नवरात्रि की वजह से ICC ने शेड्यूल में बदलाव किया. अब दोनों चिरप्रतिद्वंदी के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता एक लाख 32 हजार दर्शकों की है. World Cup में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
- और पढ़े
- Asia Cup में 9 साल बाद Virat Kohli की एंट्री, दांव पर लगेगा ये बड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या?
- Pushpa और Jailer की धमाल देखने के बाद अब ‘रंगा’ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. साउथ सुपरस्टार Nagarjuna की फिल्म
- Sunny Deol Bankrupt:अब कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं करेंगे Sunny Deol, कहा- मैं दिवालिया हूं
- Asia Cup 2023: KL Rahul अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, वो फिलहाल, Asia Cup को लेकर हेड कोच Dravid का बड़ा बयान