Salman Khan को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई के पोस्ट के जरिए मिली है।

Salman Khan को मिली धमकी के बाद उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया। एक्टर को ये धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली है। जिसके बाद से मुंबई पुलिस काफी सख्ते में आ गई है। पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
Salman Khan की सिक्योरिटी में बदलाव
लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद Salman Khan की सिक्योरिटी में बदलाव की बातचीत चल रही है। मुंबई पुलिस की तरफ से सलमान खान को वाई- प्लस की सिक्योरिटी दी गई है। सलमान से भी सिक्योरिटी के बारे में बातचीत की गई है। ये पहली बार नहीं है कि सलमान खान को धमकी मिली हो। इससे पहले भी लॉरेंस बिश्रोई से खुलेआम सलमान को धमकी मिली है। हर बार धमकी मिलने के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है।
लॉरेंस ने पोस्ट में क्या लिखा
गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा के घर पर हमला हुआ था इसकी पूरी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली और फेसबुक पर पोस्ट कर इसका ऐलान भी किया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फेसबुक पोस्ट का ओरिजन इंडिया के बाहर का था। फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था, ‘तुम सलमान खान को भाई मानते हो, अब वक्त है कि तुम्हारा भाई आए और तुम्हें बचाए। ये सलमान खान के लिए भी मैसेज है- इस भ्रम में मत रहना कि दाउद तुम्हें बचा लेगा।’

सलमान को कहा- तुम रडार पर हो
पोस्ट में आगे लिखा, ‘सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारा ड्रामे वाला रिस्पॉन्स भी हमारे ध्यान में हैं। हम सभी जानते हैं कि वो कैसा शख्स था और उसके कैसे क्रिमिनल कनेक्शन्स थे। अब तुम हमारे रडार पर आ गए हो। इसे सिर्फ ट्रेलर समझो.. पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी। चाहें जिस भी देश में भाग जाओ, लेकिन ध्यान रखना.. मौत को वीजा नहीं चाहिए होता है, वो बिन बुलाए आती है।’
- और पढ़े
- Shah Rukh Khan पहुंचे डबिंग स्टूडियो, डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी रहे मौजूद
- Bigg Boss 17: तंग आकर अनुराग डोभाल ने लिया वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला, कहा- 2 करोड़ देने को तैयार