Sanjay Raut शिवसेना नेता ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद काफी विवाद हो सकता है। दरअसल Sanjay Raut ने भाजपा की तुलना आतंकी संगठन हमास से की है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा के बयान की आलोचना करते हुए Sanjay Raut ने विवादित बयान दिया।
Sanjay Raut ने यह बयान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा के बयान की आलोचना करते हुए Sanjay Raut ने विवादित बयान दिया। बता दें कि हिमंता बिस्व सरमा ने कहा था कि ‘शरद पवार, सुप्रिया सुले को हमास के लिए लड़ने के लिए गाजा भेजेंगे।’ सरमा के इस बयान पर कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Sanjay Raut का विवादित बयान
हिमंता बिस्व सरमा के बयान को लेकर जब Sanjay Raut से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ‘जिस पार्टी से वह ताल्लुक रखते हैं, वह हमास से कम नहीं है। यह केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है और विपक्ष को तबाह कर रही है। पहले उन्हें पढ़ना चाहिए और इतिहास को समझना चाहिए। वह (हिमंता बिस्व सरमा) भाजपा का हिस्सा हैं और उन्हें पता होना चाहिए कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का फलस्तीन-इस्राइल पर क्या स्टैंड था।’
जानिए क्या है पूरा विवाद
बता दें कि बीती 15 अक्तूबर को मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एनसीपी मुखिया शरद पवार ने इस्राइल फलस्तीन विवाद पर कहा कि ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों की भूमिका फलस्तीन की मदद करने की रही। जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, अटल बिहारी वाजपेयी ने फलस्तीन की मदद की थी। पहली बार देश के प्रधानमंत्री ने इस्राइल की भूमिका का समर्थन किया है। एनसीपी का स्टैंड साफ है कि हम उन लोगों के साथ खड़े हैं, जिनकी जमीन है।’
Sanjay Raut के इस बयान की भाजपा नेताओं ने खूब आलोचना की। असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘शरद पवार, सुप्रिया सुले को हमास के साथ लड़ने के लिए गाजा भेजेंगे।’
सुप्रिया सुले ने हिमंता बिस्व सरमा पर साधा निशाना
इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि ‘मैं हैरान हूं कि हिमंता बिस्व सरमा का डीएनए और मेरा डीएनए एक जैसा है क्योंकि वह भी कांग्रेस में थे। इसलिए मुझमें और उनमें वहीं कांग्रेसी डीएनए है। भाजपा का महिलाओं के प्रति व्यवहार अनुचित रहा है लेकिन मुझे हिमंता बिस्व सरमा से बेहतर की उम्मीद थी।सुप्रिया सुले ने कहा कि कम समय में ही भाजपा ने हिमंता बिस्व सरमा पर गहरा प्रभाव डाला है। भाजपा आईटी सेल को पहले यह समझना चाहिए कि शरद पवार ने क्या कहा था। पहले उनका पूरा बयान सुनना चाहिए।’
- और पढ़े
- Israel पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, बेंजामिन नेतन्याहू और आइज़क हर्ज़ोग से करेंगे मुलाकात
- IND vs BAN: भारत- बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा है भारी
- Bigg Boss: क्या आप भी हैं बिग बॉस के बैकग्राउंड साउंड के दीवाने? जानिए उस शख्स के बारे में
IND vs BAN: भारत- बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा है भारी