Sonu Nigam पर पाकिस्तानी सिंगर ओमैर नदीम ने बड़ा आरोप लगाया है। ओमैर का कहना है कि सोनू निगम ने उनके गाने को कॉपी किया है। दरअसल, ये मामला हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘सुन जरा’ से जुड़ा हुआ है।
Sonu Nigam पर सिंगर ओमैर नदीम का गाना कॉपी करने का आरोप लगा है। सोनू निगम की जिस गाने की हम बात कर रहे हैं उसका टाइटल है ‘सुन जरा’, जिसे 2 दिसंबर को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसी गाने को लेकर हाल ही में ओमैर नदीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि सोनू निगम का ये गाना उनके गाने ‘ऐ खुदा’ से कॉपी है।
Sonu Nigam को लेकर नदीम ने क्या कहा
ओमैर नदीम ने वीडियो में अपना और Sonu Nigam दोनों गाने के क्लिप शेयर किए हैं और ये बड़ा आरोप लगाया है। वीडियो को शेयर करते हुए ओमैर ने लिखा, “मैं अपनी जिंदगी में एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया हूं, जहां इन चीजों के बारे में जरा भी परवाह नहीं कर सकता। लेकिन हां, अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो कम से कम ओरिजिनल ट्रैक को क्रेडिट दीजिए। और अगर आप इससे बचना चाह रहे हैं तो ऐसा चालाकी से करें। मैं सोनू निगम का बहुत बड़ा फैन हूं, पर रियल रहिए।”
कब आया ओमैर का गाना?
ओमैर ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें लिखा गया है कि उनका ये गाना 2009 में रिलीज हुआ था। आपको बता दें कि यूट्यूब पर उनके गाने पर 5 लाख 40 हजार व्यूज हैं। वहीं अगर बात सोनू-निगम की करें तो उनके गाने पर 24 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। जहां सोनू ने गाने को आवाज दी है तो उसके लिरिक्स एक्टर से फिल्म क्रिटिक बने कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने लिखे हैं और म्यूजिक डीजे शेजवुड ने दिए हैं।
- और पढ़े
- IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, जानिए कैसे देखें
- Bigg Boss 17: सना रईस खान और बिग बॉस के बीच हुई एक जबरदस्त डील, जानिए क्या है नया ट्विस्ट
Bigg Boss 17: वीकेंड के वॉर में सलमान ने लगाई अभिषेक और मन्नारा की क्लास, जानिए क्या कहा