‘Tiger 3’ सलमान खान और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया। लोगों को काफी समय से इस फिल्म का इन्तजार था।
‘Tiger 3’ सलमान खान की फिल्मका ट्रेलर रिलीज हो गया है इस फिल्म में सलमान खान एक अलग ही जोन में नजर आएंगे। उनके साथ इसमें कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में होंगी। सलमान खान के फैंस काफी समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे आखिरकार सोमवार 16 अक्टूबर को वो दिन आ गया और भाईजान के फैंस अब टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘Tiger 3’ में हुई नई एंट्री
‘Tiger 3’ के ट्रेलर में सलमान खान काफी इंटेंस लुक ने नजर आए हैं उनके लुक ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। वहीं, दर्शकों को फिल्म में एक नए विलेन की एंट्री बेहद पसंद आ रही है वह है इमरान हाशमी वह दमदार किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। वह टाइगर से उसका परिवार और उसका देश, दोनों छीनने की कोशिश करेगा।
‘Tiger 3’ इस दिन होगी रिलीज
ट्रेलर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। फिल्म दिवाली वाले दिन यानी 12 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सलमान खान की पैन इंडिया फिल्म सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी।
‘Tiger 3’ देखने से पहले ये करें काम
इस फिल्म की कहानी को समझने के लिए आपको ‘टाइगर जिंदा है’, ‘पठान’ और ‘वॉर’ देखना जरूरी है। क्योंकि ‘Tiger 3’ में इन तीनों फिल्मों का मिलन होने वाला है। इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी दिखाया गया है।
- और पढ़े
- PM Modi ने गरबा गीत के साथ की Navratri की शुरुआत, रिलीज किया अपना लिखा Maadi Song, मीत ब्रदर्स ने किया है कम्पोज
- IND vs PAK: बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद 191 रन में सिमटी पाकिस्तानी टीम, जीत के लिए भारत तैयार
- Jawan ने बॉक्स ऑफिस पर ढाया कहर, 37वें दिन किया 4 करोड़ का कलेक्शन
Israel PM युद्ध में बंदी बनाए गए लोगों के परिवार वालों से मिले, मिलाने का किया वादा