‘Sharma Jee Ki Beti’ फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। जो आम महिला के ज़िन्दगी से इर्द- गिर्द ही घूमती दिखाई देगी। आम औरतें अपनी जिंदगी में क्या-क्या फेस करती हैं और किसी तरह से उन्हें जिम्मेदारियों के बोझ तले अपने सपनों से समझौता करना पड़ता है, ऐसी एक कहानी लेकर आयुष्मान खुराना की पत्नी और डायरेक्टर ताहिरा कश्यप फैंस के बीच आ रही हैं।
टॉफी और पिन्नी जैसी कंटेंट से भरपूर फिल्में दर्शकों के सामने परोसने वालीं ताहिरा कश्यप अब अपनी अगली फिल्म ‘Sharma Jee Ki Beti’ के साथ तैयार हैं। इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है तीनों ‘शर्मा’ की बेटियों यानी की साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर की जिंदगी में आने वाले उतार चढ़ाव से।
‘Sharma Jee Ki Beti’ का ट्रेलर है बेहद शानदार
ज्योति शर्मा जो अपनी मिडिल क्लास फैमिली में रहकर अपनी परेशानियों से निकल नहीं पा रही हैं, उसके बाद किरण शर्मा जो पटियाला से मुंबई आती हैं, लेकिन यहां के लोगों का व्यवहार उन्हें कुछ खास नहीं भाता, इसके बाद आती है तन्वी शर्मा, जिन्हें जीत के साथ-साथ बहुत भूख भी लगती है। अब इन तीनों की जिंदगी परिवार की जिम्मेदारी, पति का प्यार पाने की कोशिश और शादी के लिए अपने सपनों को छोड़ने के बीच कैसे अटक जाती है इसी को इस 2 मिनट के ट्रेलर में खूबसूरती से उतारा गया है।
‘Sharma Jee Ki Beti’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
शर्मा जी की बेटी के इस छोटे से ट्रेलर में कहीं न कहीं मेकर्स ने आम महिलाओं की दौड़ती भागती और जिम्मेदारी निभाती जिंदगी में कैसे उनके सपने बिखरते हैं और उन्हें वह कैसे समेटकर दोबारा खड़ी होती है इसे दिखाने की कोशिश की है। शर्मा जी की बेटी अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 जून को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में साक्षी तंवर-दिव्या दत्ता और सैयामी खेर मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
- और पढ़े
Swara Bhaskar ने दिया बड़ा बयान, सोनाक्षी और जहीर की शादी को लव जिहाद से जोड़ा