UP Weather: पूरे यूपी का मौसम बहुत जल्द बदलने वाला है। जहाँ अभी लोगों को रोज धूप देखने का मौका मिल रहा है। वही बहुत जल्द मौसम पलटने वाला है। जानिये मौसम विभाग की भविष्यवाणी।
UP Weather: मौसम विभाग के लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर के बाद पूरे यूपी का तापमान गिर जायेगा। बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बरेली में 7℃ न्यूनतम तापमान पहुंच गया है। फिलहाल प्रदेश का मौसम अगले कुछ दिनों तक शुष्क रहने वाला है। जानिए किस शहर में कैसा रहेगा तापमान।
UP Weather को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी
UP Weather को लेकर मौसम विभाग ने आने वाले समय में अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि ठंड का ग्राफ धीरे- धीरे बढ़ना शुरू हो गया है। शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में अधिक ठंड पड़ रही है। गांवों में रात और तड़के सुबह के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है। प्रदेश के पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में विजिबिलिटी 200 मीटर से 999 मीटर तक है।
सारे शहर का तापमान
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बरेली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जबकि मुजफ्फरनगर में 5.2℃, मेरठ में 7.0℃, मुरादाबाद में 7.0℃, शाहजहांपुर में 6.4℃, नजीबाबाद में 6.8℃, अयोध्या में 6.0℃, कानपुर शहर में 7.0℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही गाजीपुर में 7.0℃, सुल्तानपुर में 8.2℃, बहराइच में 8.2℃, प्रयागराज में 9.0℃, गोरखपुर में 8.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। महीना ख़तम होते होते तापमान इससे काफी ज्यादा गिर जायेगा।
- और पढ़े
- Corona का नया वेरिएंट JN.1 आया सामने, जानिए क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय
- Dunki की पहले दिन हुई बंपर ओपनिंग, पठान और जवान की तरह शाहरुख़ की ये फिल्म भी होगी सुपरहिट
Bold Web Series: बोल्डनेस और न्यूडिटी की सारी हदें हुई पार, OTT पर फ्री में देख सकेंगे आप