Virat Kohli इस आईपीएल सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं। कोहली की वजह से ही आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट सिराज के मजे लेते नजर आ रहे हैं।
Virat Kohli की टीम RCB इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें Virat Kohli सिराज के मजे लेते नजर आ रहे हैं। जहां मोहम्मद सिराज मोटिवेशनल बातें कर रहे थे। इसी बीच कर्ण शर्मा और Virat Kohli ने सिराज का जमकर मजाक बनाया। इस मजाक के 49 सेकंड के वीडियो को आरसीबी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया है।
Virat Kohli की टीम का प्रदर्शन
आरसीबी का इस सीजन के लीग चरण में आखिरी मुकाबला 18 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स से है। अगर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचना है तो सीएसके के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही उसे बाकी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। रॉयल चैलेंजर्स ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 47 रनों से जीत दर्ज की और जमकर जश्न भी मनाया।
49 सेकंड के वीडियो की बातें
मोहम्मद सिराज- क्या शानदार कमबैक है। हम लोग यही सोच रहे थे कि मैच पर फोकस करना है, हम लोग क्वॉलिफाई कर गए, नहीं… हमारे बस में नहीं है। हमारे बस में क्या है? पेसर के पास बॉल है, बल्लेबाज के पास बल्ला है… बस जाना है अटैक करना है। क्वॉलिफाई हुए तो बहुत अच्छा… हमें इसी तरह खेलना जारी रखना है। हम वैसी ही सोच रखेंगे और मजा भी आ रहा है।
कर्ण शर्मा – उनके पास बल्ला है… और हमारे पास बॉल है.. और उसके बाद…
मोहम्मद सिराज- उसके बाद सामने स्टंप है।
कर्ण शर्मा (मजे लेते हुए) – उधर भी तो है… बैट… बॉल और स्टंप
मोहम्मद सिराज – हां… तो…
विराट कोहली- बीप-बीप…. क्या बोल रहा है, बल्लेबाज के पास बल्ला है… गेंदबाज के पास गेंद है, कहता है।
मोहम्मद सिराज- …तो माइंडसेट तो वही है ना विकेट लेने का भइया।
विराट कोहली(मजे लेते हुए)- इसकी अलग क्रिकेट चल रही है… बीप-बीप… बोल मुझे बस स्टंप दिख रहा है, बस।
- और पढ़े
- CBSE Board Result: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए डायरेक्ट लिंक से कैसे करें चेक
- Sonia Gandhi ने किया बड़ा ऐलान, कहा- गरीब महिलाओं को मिलेगा हर साल 1 लाख रुपए
CBSE Board Result: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए डायरेक्ट लिंक से कैसे करें चेक