Winter Hair Care: सर्दियों में हफ्ते में दो बार शैंपू करना कभी कभी बहुत मुश्किल हो जाता है। और गरम पानी से बाल धुलने से बाल ज्यादा टूटने लगते है। ऐसे में इस परेशान से कैसे निपटे।
Winter Hair Care: ठंड के मौसम में रोजाना सुबह नहाना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं लगता। लेकिन हाइजीन मेंटेन रखना बहुत जरूरी है। हाइजीन को फॉलो करने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। वहीं, बात करें बालों की तो सर्दियों में इनका ध्यान रखना भी जरूरी है। सुबह ऑफिस के लिए निकलना और शाम को देर से घर लौटते हैं, ऐसे में बालों को साफ रख पाना मुश्किल हो जाता है।
Winter Hair Care अब करें आसानी से
विंटर सीजन में बाल को बिना धोए बाउंसी लुक देने के लिए आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। यह स्कैल्प से चिपचिपाहट को सोख लेता है और उन्हें बिना धुले ही फ्रेश लुक दे देता है। इसे आप बाजार से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसका इस्तेमाल उलझे बालों में बिल्कुल न करें। पहले अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें। इसके बाद 6 इंच की दूरी से बालों की जड़ों मे इसे स्प्रे करें। कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
Winter Hair Care करते समय ले डॉक्टर की सलाह
लोग कभी कभी बालों को चिपकने से रोकने के लिए बेबी पाउडर का भी इस्तेमाल करते है। ये ड्राई शैंपू की तरह ही काम करता है। लेकिन ड्राई शैंपू कई हानिकारक केमिकल्स को मिलाकर बनाया जाता है। इसलिए कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। इसके ज्यादा इस्तेमाल से हेयर डैमेज का खतरा भी बढ़ता है। ऐसे में आप हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह से ही इस्तेमाल करें।
- और पढ़े
- IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, जानिए कैसे देखें
- Bigg Boss 17: सना रईस खान और बिग बॉस के बीच हुई एक जबरदस्त डील, जानिए क्या है नया ट्विस्ट
Tripti Dimri ने लोकप्रियता में दी शाहरुख़ खान को भी मात, जानिए किसको मिला कौन सा स्थान