WTC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र में फाइनल की पिक्चर अब तक साफ नहीं हुई है. अब आठ मैच बचे हुए हैं, लेकिन चार टीमेंफाइनल की रेस में तरह बनी हुई हैं.
फिलहाल WTC की अंकतालिका में साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है.
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. फिलहाल यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
अब टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर (गुरुवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज में 2-1 की बढ़त ले लेगी.
वैसे भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण है.
WTC फाइनल के जंग जारी…
देखा जाए तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में फाइनल की पिक्चर अब तक साफ नहीं हुई है. केवल आठ मैच बचे हुए हैं, लेकिन चार टीमें अब भी फाइनल की रेस में पूरी तरह बनी हुई हैं.
इनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज फाइनल की रेस से आउट हो चुके हैं.
फिलहाल WTC की अंकतालिका में साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका के 10 मैचों में 6 जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 76 अंक हैं. साउथ अफ्रीका का अंक प्रतिशत 63.33 है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के 15 मैचों में 9 जीत, चार हार और 2 ड्रॉ से 106 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 58.89 है. तीसरे नंबर पर मौजूदा भारत के 17 मैचों में 9 जीत, 6 हार और 2 ड्रॉ से 114 अंक हैं.
भारत के अंकों का प्रतिशत 55.88 है. भारत को मौजूदा चक्र में 2 मैच खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हैं.
48.21 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जो रेस से बाहर हो चुकी है. उधर श्रीलंकाई टीम पांचवें नंबर पर है, लेकिन उसकी फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं कम हैं.
श्रीलंकाई टीम के 45.45 प्रतिशत अंक हैं और वह अधिकतम 53.85 प्रतिशत अंकों तक पहुंच सकती है. इंग्लैंड छठे, पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर है.
भारतीय टीम के लिए ये है फाइनल का समीकरण
♦ भारतीय टीम को आसानी से फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट जीतने होंगे. यदि भारतीय टीम एक भी मुकाबला ड्रॉ कराती है या हारती है तो उसे दूसरे नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
♦ यदि भारतीय टीम सीरीज को 2-1 से जीतती है, तो उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज में कम से कम एक मैच को ड्रॉ करा ले.
या साउथ अफ्रीकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज हार जाए.
♦ यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रॉ होती है, तो भारत 55.26 प्रतिशत अंकों पर समाप्त होगा. ऐसे में भारतीय टीम तभी फाइनल में पहुंचेगी जब श्रीलंका अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 या 2-0 से जीत हासिल करे. या पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराए.
♦ यदि मेलबर्न और सिडनी टेस्ट ड्रॉ पर छूटते हैं तो भारतीय टीम 53.51 अंकों पर समाप्त करेगी. ऐसे में भारत तभी फाइनल में पहुंचेगा, जब साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के हाथों दोनों टेस्ट में हार मिले या श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीते या 0-0 से बराबरी करे.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 0-0 से बराबर होने पर ऑस्ट्रेलिया के भारत के समान 53.51 प्रतिशत अंक होंगे. लेकिन इस चक्र में अधिक सीरीज जीतने के आधार पर भारत उससे आगे रहेगा. यदि श्रीलंका 2-0 से सीरीज जीतता है, तो वो भारत से आगे हो जाएगा.
♦ यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-2 से हार जाती है तो वो 51.75 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल की रेस बाहर हो जाएगी.
WTC का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी थी.
टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलते हैं.
वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाते हैं.
किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 पॉइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध हैं. जीत प्रतिशत के आधार पर पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.
WTC के मौजूदा चक्र का फाइनल अगले साल 11-15 जून तक क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है.
WTC 2023-25 में बाकी बचे मैच:
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
चौथा टेस्ट: मेलबर्न, 26-30 दिसंबर
पांचवां टेस्ट: सिडनी, 3-7 जनवरी
पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका
पहला टेस्ट: सेंचुरियन, 26-30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट: केपटाउन, 3-7 जनवरी
पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज
पहला टेस्ट: कराची, 16-20 जनवरी
दूसरा टेस्ट: मुल्तान, 24-28 जनवरी
श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया
पहला टेस्ट: गॉल, 29 जनवरी-2 फरवरी
दूसरा टेस्ट: गॉल, 6-10 फरवरी
और पढ़े :
- Vladimir Putin: ‘यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने के लिए बिना शर्त तैयार हूं’, ट्रंप के शपथग्रहण से पहले Vladimir Putin का बड़ा बयानAnupama से फिर मिलेगा Adhya को धोखा! प्रेम के लिए करेगी चुनाव, प्रोमो देख फैंस बोले- अब क्या होने वाला है
- Vivo X200 सीरीज की सेल शुरू, 200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, इतने हजार का है डिस्काउंट.