Interview आगे के करियर में उड़ान भरने और जीवन यापन के लिए आगे के रास्ते को तय करता है। इसलिए इस दौरान आपकी पर्सनालिटी बहुत मायने रखती है।

Interview में न सिर्फ आपके जवाब मायने रखते हैं, बल्कि यह भी मायने रखता है कि आपने उस जवाब को किस तरह से दिया है यानी इंटरव्यू का मतलब सिर्फ सवाल-जवाब नहीं होता, बल्कि इंटरव्यू लेने वाला आपके बोलने से लेकर चेहरे के हाव भाव, चलने, बैठने के तरीके तक, हर चीज को नोटिस करता है। तो जानिए क्यों इंटरव्यू में फॉर्मल कपड़े पहनते है।
Interview में कपड़ो से आता है अच्छा इम्प्रेशन
पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ अंग्रेजी की यह कहावत बिल्कुल सही बैठती है कि ‘फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन’। नौकरी पाने के लिए बहुत जरूरी है कि आपका सामने वाले पर अच्छा इंप्रेशन पड़े। जब आप फॉर्मल यानी सलीकेदार कपड़े पहनते हैं तो इसका असर आपकी पर्सनालिटी पर दिखाई देता है। जो सामने वाले को इंप्रेस कर सकता है।

इंटरव्यू में कैसे होने चाहिए कपड़े
अगर आप कॉर्पोरेट में इंटरव्यू देने जा रही हैं तो पैंट-शर्ट के साथ ब्लेजर पेयर कर सकती हैं। इसके अलावा एक परफेक्ट फिटिंग की कुर्ती को जींस के साथ पेयर किया जा सकता है। ऑफिस के वर्क कल्चर के हिसाब से भी कपड़े चुने जा सकते हैं। फुटवियर इस तरह के होने चाहिए जो पहनकर चलने में तो सहज हो। साथ ही ये ज्यादा आवाज न करें। इसी तरह से लड़कों को भी सिंपल सोबर कपड़े और फॉर्मल जूते ही पहनने चाहिए।
- और पढ़े
- Fighter Trailer: दीपिका और ऋतिक की फिल्म के ट्रेलर ने मचाया धमाल, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
- Sachin Tendulkar हुए डीपफेक वीडियो का शिकार, गेमिंग एप के जरिए 1.80 लाख कमाने का कर रहे प्रचार



