Akshay Kumar ने एक साल में 4 फ़िल्में की और सारी फ्लॉप हो गई। जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। लेकिन अब एक्टर ने सभी को मुँह तोड़ जवाब दिया है। जिसमें सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
Akshay Kumar की पिछली कई फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। उनकी हालिया रिलीज सरफिरा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में कई बार उन पर साल में एक साथ 4 फिल्में करने को लेकर तंज भी कसा गया। एक्टर पर आरोप लगे कि वो एक साथ कई फिल्मों पर काम करते हैं और यही फ्लॉप होने के पीछे की वजह है।
Akshay Kumar ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
अक्षय कुमार ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस आरोप को लेकर बात की। गजल अलग के यूट्यूब शो में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे कहते हैं ये चार फिल्म क्यों करता है साल में…इसको एक फिल्म करनी चाहिए…चलो मैं एक पिक्चर कर लेता हूं, बाकी दिन क्या करूंगा? तेरे घर में आऊं? बेटा, याद रखना भाग्यशाली हैं वे लोग जिन्हें काम मिलता है। यहां रोज कोई ना कोई बोलता है बेरोजगारी चल रही है।” ये चल रहा है वो चल रहा है… जिसको काम मिल रहा है उसको तो करने दो। ऐसा हो रहा है… अगर किसी को काम मिल रहा है, तो उसे करने दें।”
फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय ने की बात
Akshay Kumar ने हाल ही में बड़े मियां छोटे मियां के फ्लॉप होने पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी थी। फोर्ब्स इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून-पसीना और जुनून होता है। किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन आपको सकारात्मक पहलू भी देखना सीखना होगा। हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है।”
- और पढ़े
Kargil Diwas पर पीएम मोदी पहुंचे वॉर मेमोरियल, 25वीं वर्षगांठ पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि