Bigg Boss OTT से अरमान मालिक की पहली पत्नी पायल बाहर हो चुकी है। लेकिन घर से बाहर आने की वजह से सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर काफी बातें बोली जा रही है। जिसको लेकर अब पायल ने जवाब दिया है।
Bigg Boss OTT में अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ एंट्री ली। जिसके बाद दर्शकों ने काफी बवाल मचाया। घरवालों का जहां मानना था कि इससे अरमान को फायदा है, वहीं सेलेब्स ने यूट्यूबर पर दो शादियों को प्रमोट करने का आरोप लगाया और भड़ास निकाली। इन सबके बीच पायल मलिक शो से बाहर भी हो गईं। वह शो की दूसरी कंटेस्टेंट थीं, जिन्हें शो में एंट्री लेने के एक हफ्ते बाद ही बेघर होना पड़ा।
Bigg Boss OTT से पायल ने अरमान- कृतिका को बाहर निकालने की उठाई मांग
सोशल मीडिया पर इस ट्रोलिंग के बीच पायल मलिक ने नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऐसी डिमांड कर दी है कि हर कोई सोच रहा कि ऐसा क्या हुआ जो पायल ने ऐसा कह दिया। दरअसल, अपने लेटेस्ट व्लॉग में पायल मलिक ने शो से पति अरमान मलिक और सौतन कृतिका मलिक को बाहर निकाले जाने की बात कही है। पायल के अनुसार, वह सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी से परेशान हो चुकी हैं। उनके घरवालों को जो बातें कही जा रही हैं, वह उन्हें अच्छी नहीं लग रहीं, इसलिए चाहती हैं कि अरमान और कृतिका बिग बॉस हाउस से बाहर आ जाएं।
ट्रोलिंग पर फूटा पायल मलिका का गुस्सा
अरमान मलिक द्वारा विशाल पांडे को थप्पड़ मारे जाने के बाद अब यूट्यूबर का परिवार लगातार ट्रोल्स के निशाने पर है और ऐसे में पायल ट्रोलिंग और नेगेटिव कमेंट्स से परेशान हैं। उन्होंने अपने नए व्लॉग में बताया कि वह सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग से परेशान हैं। पायल ने Bigg Boss OTT को लेकर कहा, ‘इतना परेशान तो कभी नहीं हुए जितना अब हो रहे हैं। मैं कब कह रही हूं, उन्हें शो में रखो। अरमान-कृतिका को बाहर निकाल दो। मैं अकेले ये सब हैंडल करके परेशान हो गई हूं। लोग ऐसा बोल रहे हैं, जैसे सब गलत हमने ही किया है।
- और पढ़े
Shubman Gill की बहन और रिंकू सिंह का एक साथ वीडियो हुआ वायरल, लाइव आते ही हुए ट्रोल