Kill फिल्म ने वीकेंड के बाद जबरदस्त कमाई की है। एक्टर राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ 7 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है। फिल्म की कहानी से लेकर ट्रेन जर्नी ने दर्शकों के दिलों में जागरूकता के साथ दहशत भी ला दी है।

Kill फिल्म को रिलीज हुए 1 हफ्ता हो चुका है। ऐसे में फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। अब अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 भी शुक्रवार यानी 12 जुलाई को रिलीज हो गई हैं। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार, फिल्म किल ने दोनों फिल्मों की रिलीज के बीच शुक्रवार को भी ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है।
Kill फिल्म ने 8वें दिन किया कमाल
Sacnilk के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, फिल्म किल ने ‘कल्कि 2898 एडी’ के साथ जबरदस्त टक्कर ली और सफलता भी हासिल की। राघव कि फिल्म ‘किल’ ने शुक्रवार को 11 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। ये आंकड़ा शाम होते-होते बदल सकता है और नंबर्स ऊपर नीचे हो सकते हैं। किल का कुल कलेक्शन 11.21 करोड़ रुपए हो गया है।

राघव जुयाल लोगों को आ रहे बहुत पसंद
फिल्म किल को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह बहुत कम बजट में बनी फिल्म है। वहीं निखिल नागेश भट्ट ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में लोगों को राघव जुयाल काफी पसंद आये है।
- और पढ़े
Bigg Boss OTT के घर से अरमान- कृतिका को बाहर निकालने के लिए पायल ने लगाई गुहार, जानिए क्या कहा