Corona को लेकर एक बार फिर चिंता की खबर आ रही है। कोविड का नया वेरिएंट J.1 सामने आ गया है। जिसके कई मरीज भी मिल चुके है।
Corona के मरीजों में अचानक से वृद्धि आई है। एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4054 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 628 नए कोविड-19 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4054 तक पहुंच गई है। जिसमें ज्यादातर मामले कोविड-19 के सब वेरिएंट J.1 के हैं।
Corona के मरीजों की बढ़ी संख्या
सोमवार को सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में केरल में एक नई मौत के साथ कुल मौतें 5,33,334 (5.33 लाख) दर्ज की गईं। देश में वर्तमान में कोविड मामलों की संख्या 4,50,09,248 (4.50 करोड़) है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,860 (4.44 करोड़) हो गई है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, 220.67 करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।
कैसे करें बचाव
कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को फॉलो करें। ज्यादा भीड़- भाड़ वाली जगह पर न जाए। मास्क जरूर लगा के रखे। खांसी जुखाम होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर ले। लोगों के बीच नए वेरिएंट के बारें में सही जानकारी फैलाए। अफवाह बिलकुल भी न फैलाये।
- और पढ़े
- Fighter फिल्म का नया पोस्ट हुआ जारी, मूवी रिलीज को लेकर अभी से शुरू हुआ काउंटडाउन
- Vivek Bindra हो सकते है गिरफ्तार? पत्नी ने कहा अस्पताल से निकलते ही नए सबूत लाएगी सामने
Poco X6 5G की क्रिसमस पर दिखी नई झलक, जानिए नए फीचर एक साथ भारत में कब होगी लॉन्च