Bigg Boss ओटीटी सीजन 3 में कंटेस्टेंट्स को झटके लगने का दौर शुरू हो गया है। प्रीमियर के एक हफ्ते के अंदर ही शो से एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है। हाल ही में घर वालों ने मिलकर दो कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया था, इनमे से एक को अब मिड वीक एविक्शन को बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर कर दिया गया है।
Bigg Boss ओटीटी 3 का प्रीमियर 21 जून को हुआ। जहां अनिल कपूर ने शो के सभी कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठाया। इनमें उत्तर प्रदेश की इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमार और हरियाणा के नीरज गोयत का नाम भी शामिल है, जिन्हें इस हफ्ते घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया था। बिग बॉस से जुड़ी खबरें शेयर करने वाले फैन पेज द रियल खबरी ने इनमें से एक एलिमिनेट की जानकारी दी है।
Bigg Boss घर से कौन हुआ बाहर
शिवानी कुमारी और नीरज गोयत की नॉमिनेशन के बाद Bigg Boss ने वोटिंग लाइन्स खोल दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, वोटिंग आज 25 जून दोपहर 2 बजे तक की खुली थी। फिर भी उन्होंने घरवालों को एलिमिनेशन का फैसला लेने के लिए कहा। उन्होंने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाया और दोनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए कहा। अचानक घर में हुए इस मिड वीक एविक्शन में घरवालों ने शिवानी कुमार को बचाया, इसके साथ ही नीरज गोयत अब बिग बॉस से बाहर कर दिए गए हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा करना बाकी है।
नामी बॉक्सर हैं नीरज
हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले नीरज गोयत एक प्रो- बॉक्सर हैं और डब्ल्यूबीसी एशिया खिताब जीत चुके हैं। सोशल मीडिया पर नीरज गोयत मजबूत फैन फॉलोइंग रखते हैं। फैंस के साथ वो अपनी बॉक्सिंग की रील्स भी शेयर करते हैं। नीरज, बॉलीवुड स्टार्स को पर्सनल ट्रेनिंग भी देते हैं। उन्होंने फिल्म तूफान के लिए फरहान अख्तर को भी ट्रेन किया था।
- और पढ़े
Malaika Arora का बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग हुआ ब्रेकअप, बर्थडे पार्टी में ना आने से बात हुई कन्फर्म