Glowing Skin आज के समय में कौन नहीं पाना चाहता। इसके लिए लोग तरह- तरह की चीजों का इस्तेमाल करते है और बहुत पैसे भी खर्च भी करते है। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी आपकी काफी मदद कर सकता है।
Glowing Skin हर किसी को पसंद होती है। लेकिन गर्मियों में इतनी तेज धूप से पूरी स्किन का ग्लो चला जाता है। और तो और तेज गर्मी, धूप और पसीने के कारण स्किन से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं। जिसकी वजह से चेहरे पर रेडनेस और रैशेज भी हो सकते हैं। इस मौसम में टैनिंग होना बहुत आम हो जाता है।
Glowing Skin के लिए मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल
आप चेहरे का खोया निखार वापिस लाने के लिए आप नेचुरल चीजों में मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हो। ये स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है। पहले के समय जब साबुन और फेस वॉश नहीं हुआ करते थे, तब ज्यादातर लोग नहाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करते थे। ये स्किन को साफ करने और Glowing Skin बनाने में मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए आप रात में मुल्तानी मिट्टी को भिगोकर रख दें और सुबह उसे अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। ऐसे में आप रात भर मुल्तानी मिट्टी को भिगोकर रख दें। फिर सुबह उसमें थोड़ी मात्रा में गुलाब जल डालकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इस पेस्ट को लगाकर 10 मिनट तक के लिए देखने के लिए छोड़ दें फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें।
मुल्तानी मिट्टी और दूध
मुल्तानी मिट्टी और दूध को मिलाकर चेहरे पर लगाने से ये स्किन को मॉइस्चराइज करने और ग्लो बरकरार रखने में मदद मिल सकती है। इसके लिए रातभर भिगी हुई मुल्तानी मिट्टी में दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और उसके सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और हल्दी
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ऐसे में ये सेहत और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। रातभर पानी में भिगोकर रखी मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और हल्दी मिलाकर एक मुलायम पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन पर निखार लाने, रंगत में सुधार करने के साथ ही रेडनेस जैसी समस्या से राहत मिल सकती है।
- और पढ़े
- PM Modi ने झारखंड में मिले 25 करोड़ कैश को लेकर विपक्ष पर बोला हमला, कहा- एक पाई किसी को खाने नहीं दूंगा
- Urfi Javed ने अंडे से बनाया अजीब सा ड्रेस, स्टाइल देख लोगों ने कहा- हाफ फ्राई करके इस्तेमाल करो!
ICSE-ISC बोर्ड के 10वीं, 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे देखे अपना रिजल्ट