IND vs AUS: आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला है। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आपस में भिड़ेगी। लेकिन इससे पहले IND vs AUS टीमों के वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड देख लेते है।

IND vs AUS: वर्ल्ड कप में 20 साल बाद आज एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। आखिरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में ये दोनों टीमें 2003 भिड़ीं थीं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से जीत दर्ज की थी। आज का मुकाबला देखने से पहले दोनों रिकॉर्ड चेक कर लेते है।
IND vs AUS का मुकाबला है बेहद खास
वर्ल्ड कप फाइनल के लिए दोनों टीमें तैयार हो चुकी है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबले में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला इसीलिए खास है क्योकि 20 साल बाद दोनों टीमें आप में खेलेंगी। इस बार विजय रथ पर सवार टीम इंडिया उस हार का बदला चुकाने के इरादे से उतरेगी।
कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी आज
रोहित शर्मा की अगुवाई में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत ने लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर की थी। उसके बाद भारत लगातार सभी मैच जीता है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की इस बार शुरुआत काफी खराब रही। लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैदान में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया और सारे मुकाबले जीती।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े टेंशन देने वाले हैं। वर्ल्ड कप में अब तक दोनों के बीच कुल 13 मैच खेले गए हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है तो भारत ने सिर्फ 5 मैच जीते हैं।
- और पढ़े
- Bigg Boss 17: घर में आये एमसी स्टैन खुलकर किया मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट, जानिए क्या कहा
- PM Modi भारत- ऑस्ट्रेलिया का फाइनल देखने जाएंगे अहमदाबाद, 19 नवंबर को होगा सबसे बड़ा मुकाबला
UP Board की 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कैसे करें चेक



