Housefull 5 को लेकर एक बहुत खबर आ रही है। बताया गया है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के संजू बाबा की एंट्री हो गई है।

Housefull 5 को लेकर फैंस काफी समय से इसका इन्तजार कर रहे थे। अब इसके पांचवें पार्ट से जुड़ा एक अपडेट आया है। दरअसल, ‘हाउसफुल 5’ से बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त जुड़ गए हैं। इसका ऐलान फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने किया है।
Housefull 5 में नजर आएंगे संजय दत्त
साजिद नाडियाडवाला ने एक्स पर संजय दत्त के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमें इसका ऐलान करते हुए बहुत अच्छा लगा रहा है कि संजय दत्त हाउसफुल की फैमिली में शामिल हो गए हैं। पागलपन से भरी एक रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाएं।’ हाउसफुल 5 में संजय दत्त की कॉमेडी के तड़के से यह फिल्म एक अगल ही स्तर पर जा सकती है क्योंकि संजय दत्त के फैंस उनकी फिल्मों के लिए काफी एक्ससाइटेड रहते हैं।

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट
संजय दत्त के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर को मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और सनी देओल के साथ फिल्म ‘बाप’ में देखा जाएगा। बॉलीवुड के अलावा एक्टर की तेलुगु फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ भी चर्चा में हैं। इसके अलावा कन्नड़ फिल्म ‘केडी: द डेविल’ के क्लाइमैस में भी संजय दत्त नजर आएंगे। इसमें नोरा फतेही और शिल्पा शेट्टी भी हैं। संजय दत्त अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘शेरां दी कौम’ भी करने वाले हैं।
- और पढ़े
Kill फिल्म ने 8वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, राघव जुयाल की फिल्म की एक्टिंग लोगों को आ रही पसंद