Laapataa Ladies फिल्म से किरण राव निर्देशन की दुनिया में वापस लौट रही हैं। इस फिल्म के निर्माताओं में उनके पूर्व पति आमिर खान भी हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। फिलहाल, एक मार्च को इस फिल्म को रेिलीज करने की तैयारी चल रही है।
Laapataa Ladies का मध्य प्रदेश से काफी गहरा कनेक्शन है। इसकी अधिकांश शूटिंग सीहोर जिले के बामुलिया गांव में हुई है। फिल्म के ट्रेलर से ही अंदाजा लग रहा है कि इसमें कलाकरों की उम्दा अदाकारी देखने को मिलने वाली है। हाल ही में फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर रोमिल ने फिल्म में कलाकारों के चयन पर खुलकर बात की।
Laapataa Ladies की कास्टिंग करते ही लगा लॉकडाउन
फिल्म की कास्टिंग को लेकर रोमिल ने खुलासा किया कि जैसे ही चयन को लेकर काम शुरू किया गया वैसे ही कोरोना महामारी के कारण दूसरा लॉकडाउन लग गया। उन्होंने बताया कि उस समय हालांकि, हम आउट सोर्सिंग शुरू कर चुके थे। इसके लिए हमने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया। रोमिल ने बताया कि किरण राव को इस फिल्म के लिए पोस्टर गर्ल्स और अच्छा परफॉर्म करने वाले कलाकार चाहिए थे।
हजार ऑडिशन के बाद मिलीं पोस्टर गर्ल्स
उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म के लिए दिल्ली, बिहार, एमपी-यूपी, बैंगलोर, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड से करीब हजार से ज्यादा अभिनेत्रियां ऑडिशन का हिस्सा रहीं, जिसके बाद फिल्म की पोस्टर गर्ल्स मिल सकीं। करीब आठ महीनों में इस फिल्म की कास्टिंग पूरी हुई। इस प्रक्रिया के दौरान एसोसिएट कॉस्टिंग डायरेक्टर राम रावत भी पूरी लगन के साथ जुटे रहे।
- और पढ़े
- Periods के दौरान दवा लेना सही है या गलत? जानिए सही जानकारी
- Gyanvapi को लेकर हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका की ख़ारिज, कहा- जारी रहेगी पूजा
Shark Tank India के अमन गुप्ता की नेट वर्थ में आई गिरावट, जानिए boAt के CEO की कुल संपत्ति