Manisha Rani बिग बॉस ओटीटी के बाद काफी ज्यादा फेमस हो गई है। उनकी कही हर बात फैंस को काफी पसंद आती है। हाल ही में मनीषा ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि उनका कास्टिंग काउच करने की कोशिश की गई थी, वो भी ‘बिग बॉस’ के लिए।

Manisha Rani एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहती है कि एक बार उन्हें एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनकी मुलाकात एक ऐसे आदमी से हुई जिसने खुद को बिग बॉस की टीम का हिस्सा होने का दावा किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें उसका नंबर उन लोगों से मिला जिन्हें वह जानती थीं और फिर उसने उनके साथ अपने डांस वीडियो शेयर किए। मनीषा ने कहा कि उस लड़के ने उन्हें बहुत उम्मीदें दीं और उन्हें बिग बॉस में भेजने का आश्वासन दिया।
Manisha Rani कास्टिंग काउच का हुई शिकार
‘झलक दिखला जा 11’ की विनर ने आगे कहा, ‘हम एक बार बिहार में थे तो उस समय जब हम घर गए 4-5 दिनों के लिए, लेकिन वो हमको उस समय फोन किया कि तुमको कलर्स पर नहीं जाना, तुमको बिग बॉस नहीं करना, घर जाके बैठ गई, तुम अभी आ जाओ मुंबई। उसके लिए हम स्पेशली टिकट लेकर मुंबई आए कि मेरा तो बिग बॉस होने वाला है।’

उस लड़के ने Manisha Rani को घर बुलाया
बातचीत को आगे बढ़ाते हुए मनीषा रानी ने बताया कि वह लड़का उन्हें अलग-अलग जगहों पर मिलने के लिए बुलाता रहा, जिससे वह हैरान रह गईं। बिग बॉस ओटीटी 2 फेम ने कहा, ‘एक बार 3 बजे रात को फोन करके बोलता है कि आ जाओ मेरे घर। तो हम बोले कि हम घर तो नहीं आएंगे। तो वह चिल्लाया और कई गंदी बातें कहीं जिससे मैं रोने लगी।’ मनीषा ने कहा कि उन्होंने उस लड़के को यह महसूस करने के बाद ब्लॉक कर दिया कि वह उनकी मदद नहीं करेगा और हर कदम पर झूठी उम्मीदें रखता है।
- और पढ़े
- Deepika Padukone का लेडी सिंघम वाला नया लुक आया सामने, रोहित शेट्टी बोले- मेरी हीरो
- Rahul Gandhi की तबियत हुई ख़राब, एमपी में मल्लिकार्जुन संभालेंगे मोर्चा
Ranveer Singh ने डीपफेक वीडियो पर दर्ज कराई FIR, वीडियो को दिया गया था पॉलिटिकल एंगल