Mulayam Singh Yadav की जयंती के मौके पर आज अखिलेश यादव सैफई पहुंचे। जहाँ पर उन्होंने पिता मुलायम सिंह के समाधी स्थल पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Mulayam Singh Yadav समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज जन्मदिन है। इस मौके पर मुलायम सिंह के बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता को याद किया। वो सैफई में पिता के स्मारक पहुंचे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत तमाम मंत्रियों और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Mulayam Singh Yadav का बनेगा भव्य स्मारक
अखिलेश यादव ने सैफई में पिता Mulayam Singh Yadav के स्मारक का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी नेता राम होपाल यादव समेत तमाम लोग मौजूद थे। सभी लोगों ने पहले नेता जी को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और भूमी पूजन किया। हाथों में फावड़ा लेकर एक एक करके सभी नेताओं जमीन खोदी और स्मारक का शिलान्यास किया।
मुलायम सिंह की कांसे की लगेगी प्रतिमा
नेता जी का ये स्मारक 8.3 एकड़ जमीन पर बनाजा जा रहा है। इसे बनाने में करीब 80 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। स्मारक में लोककला के साथ ही भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। यहां पर एक भ्वय पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा। साथ ही एक म्यूजिम में तैयार किया जाएगा।समाधी स्थल में मुलायम सिंह यादव की भव्य कांसे की प्रतिमा लगाई जाएगी।
2027 में बनकर तैयार होगा स्मारक
ये भव्य स्मारक 2027 में बनकतर तैयार हो जाएगा। अखिलेश यादव चाहते हैं कि उनके पिता Mulayam Singh Yadav की याद में बनाए जा रहे स्मारक की संसद की पुरानी बिल्डिंग की तरह हो।अब्राहम लिंकन के स्मारक की तरह ही इस स्मारक में मुलायम सिंह की जिंदगी से जुड़ी चीजें भी प्रदर्शित करने की योजना बनाई जा रही है। सैफई से मुलायम सिंह यादव की तमाम यादें जुड़ी हैं। ऐसे में उनके स्मारक के लिए सैफई से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।
ऐसे ही ढेर सारी मनोरंजन से जुड़ी हुई खबरों के लिए जुड़े रहे samacharlagatar.com के साथ धन्यवाद !
- और पढ़े
- CM Nitish Kumar ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने की रखी मांग, कैबिनेट ने लगाई मुहर
- Supreme Court ने पतंजलि को भ्रामक विज्ञापन चलाने के लिए रोका, कहा- 1 करोड़ लगेगा जुर्माना
Swiggy- Zomato को GST अधिकारियों से मिला 500-500 करोड़ का नोटिस, जानिए पूरा मामंला



