Rahul Gandhi ने आज संसद की कार्यवाही में नेता प्रतिपक्ष की तरफ से केंद्र सरकार को बजट के मुद्दे पर घेरा। राहुल गाँधी ने बजट की तुलना चक्रव्यूह से की। जिसमें आम जनता को फंसाया जा रहा।
Rahul Gandhi ने कहा कि ‘युवाओं को अग्निपथ योजना के चक्रव्यूह में फंसाया गया। किसानों ने सरकार से लीगल गारंटी योजना मांगी थी, लेकिन सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी। किसान लंबे समय से सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। बीते दिनों वे मुझसे मिलने आए, लेकिन उन्हें यहां आने नहीं दिया गया।
Rahul Gandhi ने कहा बजट बड़े व्यापारियों के लिए
राहुल गांधी ने कहा कि ‘सरकार ने बजट में बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाया, लेकिन छोटे दुकानदारों और करदाताओं को कोई फायदा नहीं दिया गया। रोजगार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात शायद एक मजाक था। ये इंटर्नशिप देश के बड़ी कंपनियों में दी जाएगी, लेकिन इससे युवाओं को कोई फायदा नहीं होगा। युवाओं का आज का मुख्य मुद्दा पेपरलीक है। राहुल गांधी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में 70 बार इस देश में पेपरलीक की घटना हुई है।’
बजट के नाम पर लोगों को फंसाया गया
Rahul Gandhi ने लोकसभा में बजट पर बोलते हुए कहा कि महाभारत में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मारा गया। राहुल गांधी ने कहा कि चक्रव्यूह कमल के आकार जैसा था। आज भी वैसा ही चक्रव्यूह रचा जा रहा है और प्रधानमंत्री कमल का निशान अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। चक्रव्यूह में देश को फंसाया गया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत में डर का माहौल है और यह डर हमारे देश के हर पहलू में व्याप्त है।’
- और पढ़े
Akhilesh Yadav यूपीएससी कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत पर भड़के, कहा- ‘दिल्ली में बुलडोजर चलेगा या नहीं?’