Rakhi Sawant के एक्स हस्बैंड रितेश सिंह ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। रितेश ने बताया है कि राखी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

Rakhi Sawant का पिछले दिनों ट्यूमर का बड़ा ऑपरेशन हुआ है। राखी अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं। राखी सावंत के एक्स हस्बैंड रितेश सिंह ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। रितेश ने बताया है कि राखी के ट्यूमर ऑपरेशन के बाद भी उनकी हालत ठीक नहीं है। रितेश ने साथ में बताया है कि राखी को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
Rakhi Sawant के ट्यूमर ऑपरेशन के बाद हालत हुई ख़राब
राखी के एक्स हसबैंड रितेश सिंह ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है। रितेश ने बताया है कि राखी सर्जरी के बाद भी ठीक नहीं हैं। रितेश सिंह ने कहा- “राखी जी का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा लेकिन उनकी हेल्थ में काफी उतार-चढ़ाव है। शुगर और बीपी नॉर्मल नहीं हो रहा है, काफी परेशानी हो रही है। वह काफी स्ट्रेस में थीं, उन्हें कुछ महीनों के लिए बेड रेस्ट के लिए बोला गया है। अभी उन्हें 15 दिन ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।”

धमकी भरे कॉल्स के लिए दर्ज हुई शिकायत
Rakhi Sawant के वकील फालगुनी ने भी मीडिया से बात करते हुए बताया है कि कैसे उन्हें और उनके एक्स हस्बैंड को धमकी भरे कॉल्स लगातार आ रहे हैं। फालगुनी ने बताया, “मुझे पता चला है कि मेरी क्लाइंट राखी सावंत को कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। हमने उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करने को कहा है, लेकिन अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है तो वह फिलहाल कुछ नहीं कर पाएंगी। उनके डिस्चार्ज होते ही सबसे पहले वह शिकायत दर्ज करेंगी।’
- और पढ़े
- Kiara Advani ने ‘वॉर 2’ और ‘डॉन 3’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा रोल प्रभाव डालने वाला हो
- Yami Gautam बनी मां दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर नाम शेयर कर दी जानकरी
Bigg Boss को लेकर आया बड़ा अपडेट, लेटेस्ट प्रोमो में बदल गया होस्ट, जानिए कौन है नया एक्टर