Realme 12X 5G लॉन्च करने के बाद कंपनी जल्द ही लोगों को एक और सरप्राइज दे सकती है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर नई फोन सीरीज लाने की जानकारी दी है। अब देखना होगा कि ये कौन सी फोन सीरीज होगी।
Realme 12X 5G लॉन्च होने के बाद कंपनी नई सीरीज लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका ऐलान किया है। रियलमी ने सोशल मीडिया पर जो टीजर शेयर किया है उससे नई फोन सीरीज के बारे में कुछ संकेत जरूर मिले हैं। टीजर में कैमरा और परफॉर्मेंस पर काफी जोर दिया गया है।
Realme 12X 5G लॉन्च के बाद मिलेगा एक और सरप्राइज
मशहूर टिप्स्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, नई सीरीज भारत में रियलमी के नोट लाइनअप की शुरुआत हो सकती है। इस ब्रांड के तहत Note 50 पहला स्मार्टफोन है जिसे रियलमी ने लॉन्च किया है। हाल ही में फिलिपिंस में इस फोन को लॉन्च किया गया है। इसमें 6.74 इंच IPS LCD डिस्प्ले, HD+ रिजॉल्यूशन और 90 Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन 7.9mm पतला है और इसका वजन 186 ग्राम है।
Realme GT6 आने की उम्मीद
रियलमी के टीजर वीडियो के बारे में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी Realme GT6 स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। इस फोन को हाल ही में गीकबेंच, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) और यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) समेत अलग-अलग सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है। इन लिस्टिंग के अनुसार, Realme GT6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट की सपोर्ट के साथ आएगा।
- और पढ़े
- Kalki 2898 AD की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, जानिए मेकर्स कब करेंगे फिल्म रिलीज
- Disney Hotstar के यूजर्स नहीं शेयर कर पाएंगे दोस्तों से पासवर्ड, जानिए कंपनी ने क्या बनाए नए नियम
Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी का उपवास, पंजाब पहुंचे सभी नेता